Sevak The Confession Released: पाक और भारत का आपसी रिश्ता किसी से भी छिपा नहीं है. दोनों के बीच की ये तकरार कभी फिल्मों तो कभी खेल के जरिए दिख ही जाती है. दोनों देशों के संबंधों को लेकर कई शोज और सीरीज बनाए जा चुके हैं. ऐसी ही एक पाक सीरीज की चर्चा इन दिनों की जा रही है नाम है सेवक द कन्फेशन.
https://t.co/WumBBlJ7AT just released the first action-packed Teaser of their original web series, Sevak - The Confessions based on true events.
Audiences can watch the series on the https://t.co/WumBBlJ7AT app (iOS, Android, Apple TV) or the web at https://t.co/NUMQhGgjUf pic.twitter.com/5twy5Nqeag
— Vidly (@Vidlytv) November 11, 2022
कहां देखें सीरीज
पाकिस्तानी वेब सीरीज 'सेवक दे कन्फेशन' के एपिसोड यू ट्यूब पर भी मौजूद हैं. ऐसे में बात आती है कि आखिर लोग क्यों इस फिल्म को लेकर गुस्से में है. बता दें कि इस सीरीज को पूरी तरह से एक प्रोपेगेंडा शो बताया जा रहा है. ऐसे में ये आरपो भी है कि ये सीरीज हिंदुओं की छवि को खराब करती है.
Pakistan ko paise ke liye IMF, Amrica, China aur Arab mulkon se bhik mang ni padh rahi he, par anti-India faltu films banane keliye paise barbad karne mein koi dikkat nahi ati he
— santosh satpathy (@SKSatpathi) December 7, 2022
दंगों में भटकी सरकार
ये सीरीज 1984 के दंगे, गुजरात दंगा और बाबरी मस्जिद विध्वंस पर आधारित है. ट्रेलर में हिंदू संतों पर प्रहार किया गया है. ऐसे में गुस्साए लोगों ने ट्विटर पर सीरीज को ट्रोल करने का आलम शुरू कर दिया है. कुछ लोगों को तो इसकी कहानी ही समझ नहीं आई वही कुछ लोग इसे बकवास बता रहे हैं.
Comedy badhiya hai..But ese tripund laga k nahi rehte hai hum daily life me
— Mini_Gaur (@mini_gaur1) December 7, 2022
जमकर हो रहे ट्रोल
भारत में इस सीरीज को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. ऐसे में तरह-तरह के कमेंट्स सामने आ रहे हैं जैसे कि इस तरह की फिल्में बनाकर पाकिस्तान पैसे बरबाद कर रहा है. वैसे ही वो कर्जे में डूबकर पड़ोसी और विकसित देशों से पैसे भीख में ले रहा है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: इस साल इन हस्तियों ने कहा दुनिया को अलविदा, कर गए आंखें नम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.