2 साल बाद भारत का दौरा करेंगी पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का, फैंस हुए उत्साहित

अनुष्का शंकर पूरे दो साल बाद भारत लौट रही हैं. वह अपने हाल ही रिलीज हुए संगीत को प्रमोट करने भारत के तीन शहरों का दौरा करने वाली हैं. इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी खुश हो गए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2022, 11:29 PM IST
  • 2 साल बाद भारत लौट रही हैं अनुष्का
  • जानिए इस बार क्या होगा खास
2 साल बाद भारत का दौरा करेंगी पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का, फैंस हुए उत्साहित

नई दिल्ली: दिग्गज पंडित रविशंकर की बेटी और दुनिया की मशहूर सितार वादक, संगीतकार और ग्रैमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन अपने नाम कर चुकीं अनुष्का शंकर पूरे दो साल बाद भारत लौट रही हैं. अनुष्का अपने हाल ही रिलीज हुए संगीत को प्रमोट करने भारत के तीन शहरों का दौरा करने वाली हैं. इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी खुश हो गए हैं. यह दौरा 11 दिसंबर को बेंगलुरु के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में शुरू होगा. 

2 साल बाद भारत आएंगी अनुष्का  

इसके बाद 16 दिसंबर को मुंबई में शनमुखानंद ऑडिटोरियम और 18 दिसंबर को नई दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में समाप्त होगा. इन तीनों जगहों पर उन्हें 'द अनुष्का शंकर प्रोजेक्ट' को प्रेजेंट करते देखा जाएगा, जिसे वह 2007 से लाइव परफॉर्म कर रही हैं. अनुष्का अपने पूरे परफॉर्मेंस के दौरान एक्पेरिंमेंटल और रोमांचक नए सोनिक दृश्यों के माध्यम से नेविगेट करती हुई दिखाई देंगी और भारतीय शास्त्रीय संगीत पर एक कार्यक्रम पेश करेंगी.

अनुष्का शंकर ने कही ये बात

भारत दौरे और अपने रिलीज हुए नए संगीत के बारे में बताते हुए अनुष्का शंकर ने कहा, 'मैं इतने लंबे वक्त के बाद आखिरकार भारत लौटने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि मैं अब संगीत और रचनात्मक रूप से एक अलग जगह पर हूं और मैं भारत में अपने दर्शकों के साथ इस नए और रोमांचक शो को साझा करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. मैं इस बार सच में ऐसे संगीतकारों के एक ग्रुप के साथ जुड़कर धन्य हूं, जो बहुत ही प्रभावशाली और स्पेशल हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग हमारे संगीत का आनंद लेंगे'.

पं. रविशंकर की बेटी हैं अनुष्का 

अनुष्का (Anoushka Shankar) के बारे में यह बताने की जरूरत बिल्कुल नहीं है कि वह पं. रविशंकर (Pandit Ravishankar) की प्यारी छोटी सुपुत्री हैं. अनुष्का को भारतीय शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी संगीत के फ्यूजन में महारत हासिल है. इसे प्रसिद्धि दिलाने में एक तरह से उनका बड़ा योगदान है. 2003 में वो नोरा जोंस के साथ पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं. 

ये भी पढे़ं- नहीं कम हो रही मलयालम अभिनेता दिलीप की मुश्किलें, यौन शोषण मामले में याचिका खारिज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़