Raju Srivastava Birthday: अपनी पूरी जिंदगी लोगों को हंसाते रहने वाले लाखों चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले राजू श्रीवास्तव हमें छोड़कर चले गए. 25 दिसंबर को राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था. राजू के जाने के बाद उनका परिवार पहली बार उनके बिना उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कई मुद्दों को लेकर खुलकर अपनी राय रखी.
जादू की थी उम्मीद
शिखा कहती हैं कि वो 42 दिन अस्पताल में रहीं. ऐसे में रोज उनसे मिलने कोई नया चेहरा था. कोई आईसीयू के दरवाजे पर बैठ नमाज फूंकता, तो कोई हनुमान चालीसा पढ़ता, कोई पूजा करता तो कोई गंगाजल छिड़कता. उस वक्त लगता था कि कोई जादू हो जाए और वो इस मुसीबत से बाहर आ जाएं.
कोई काम रह गया अधूरा
शिखा से पूछा गया कि क्या राजू श्रीवास्तव का कोई काम अधूरा रह गया है जिसे आफ पूरा करना चाहेंगी? शिखा कहती हैं कि वो परफॉर्मर रहे हैं ऐसे में बच्चे उनकी लिगेसी को आगे ले जाएंगे. अंतरा अभी प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं वहीं आयुष्मान को सितार में इंटरेस्ट है. वो दोनों बच्चों को सेटल होते देखना चाहते थे. इसके अलावा उन्हें राजनीति में भी बहुत इंटरेस्ट था.
राजनीति में कदम
शिखा कहती हैं कि राजू ने अपना आखिरी कुछ वक्त पॉलिटिक्स में दिया. सपा छोड़कर वो भाजपा में आए. भाजपा ने उन्हें अपने नवरत्नों में शामिल किया. मोदी ने उन्हे ंस्वच्छ भारत का ब्रांड अंबैस्डर भी बनाया. उन्हें इस फील्ड में आगे बहुत कुछ करना था. उनके जाने के बाद प्लान रुक गए. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं उनके अधूरे सपने को पूरा करने की कोशिश करूंगी, हालांकि ये कैसे होगा और क्या होगा इसे लेकर अभी मुझे कोई आइडिया नहीं है.
ये भी पढ़ें: दुबई में पुलिस के साथ ये कैसा पंगा, उर्फी जावेद ने बताई हकीकत!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.