अब इस अंदाज में फैंस का दिल जीत रही हैं Rakhi Sawant, वीडियो हुआ वायरल

राखी सावंत इन दिनों किसी न किसी वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बार फिर से फैंस का मनोरंजन करती दिख रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 30, 2021, 04:43 PM IST
  • राखी सावंत की हर अदा उनके फैंस के चेहरों पर मुस्कान ले आती हैं
  • राखी एक अलग तरीके से दर्शकों का मनोरंजन करती दिखाई दी हैं
अब इस अंदाज में फैंस का दिल जीत रही हैं Rakhi Sawant, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत (Rakhi Sawant) को पिछली बार विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में देखा गया था. इस शो में उन्होंने अपने अलग-अलग ड्रामों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब शो खत्म होने के बाद भी राखी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज काफी पसंद किए जा रहे हैं.

नए तरीके से राखी कर रही हैं मनोरंजन

राखी को हमेशा ही अपने चाहने वालों का मनोरंजन करना अच्छा लगता है. इसके लिए कई चीजें करती रहती हैं. ऐसे में अब राखी ने लगता है अपने फैंस को एंटरटेन करने का एक नया तरीका तलाश लिया है. दरअसल, राखी अब अपनी सिंगिंग से भी फैंस का दिल जीतती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- क्या बॉबी देओल को सालों पहले ही हो गया था कोरोना वायरस का आभास? किया था ऐश्वर्या राय का स्वैब टेस्ट

राखी ने गाया गाना

हाल ही में राखी गोवा में एक शो को होस्ट करने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने सभी के सामने अपना सुपरहिट गाना 'परदेसिया' गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर शख्स थिरकने लगा.

राखी ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने गाने का एक वीडियो शेयर किया है. इसमेंवह बैंड के साथ गाना गा रही हैं.

वायरल हो रहा है राखी का वीडियो

इस वीडियो में राखी पोल्का डॉट प्रिंट का ब्लैक कलर का टॉप और शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं. हमेशा की तरह यहां भी राखी बडे़ ही मस्तीभरे मूड में नजर आ रही हैं. यह वीडियो अब आपके चेहरे पर भी मुस्कान ले आएगा. राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

निजी जिंदगी में परेशान चल रही हैं राखी

गौरतलब है कि राखी अपनी निजी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं. जहां एक ओर उनकी शादीशुदा जिंदगी में अब भी कई उतार-चढ़ाव हैं. वहीं उनकी मां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. इस कारण राखी काफी परेशान चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- सारा अली खान के स्टाइल को देख उड़े फैंस के होश, करने लगे ऐसे सवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़