IFFM Awards 2022: रणवीर सिंह और शेफाली शाह के नाम बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Film Festival of Melbourne Awards 2022: मेलबर्न में इन दिनों इंडियन फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. फिल्म फेस्टिवल में भारत की फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है, साथ ही बेस्ट फिल्मों और एक्टर समेत कई कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाते हैं. आइए जानते हैं इस किन स्टार्स को मिला अवॉर्ड. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 15, 2022, 09:36 PM IST
  • रणवीर सिंह को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
  • शेफाली शाह बनीं सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस
IFFM Awards 2022: रणवीर सिंह और शेफाली शाह के नाम बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: Indian Film Festival of Melbourne Awards 2022: ऑस्ट्रेलिया के मेलर्बन में इन दिनों इंडियन फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया में हर साल आयोजित भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रमुख फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज की स्क्रीनिंग की जाती है. इस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड्स दिए जाते हैं. इस साल के अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है. आइए जानते हैं किन स्टार्स और किस फिल्म को मिला अवॉर्ड. 

30 अगस्त तक होगा IFFM
IFFM का 13वां एडीशन शुक्रवार, 12 अगस्त को शुरू हुआ को हुआ है और इसकी समाप्ति 30 अगस्त को होगी. यह इवेंट 10 दिनों तक रहता है. 14 अगस्त को पालिस थिएटर में अवॉर्ड्स नाइट का आयोजन किया गया. इस दौरान कबीर खान की फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट. 

Indian Film Festival of Melbourne Winner List

बेस्ट डायरेक्टर (Best Director): शूजित सिरकार  Shoojit Sircar ( फिल्म- सरदार उधम) और अपर्णा सेन Aparna Sen (द रेपिस्ट) 

बेस्ट फिल्म (Best Film):  83

बेस्ट एक्टर (Best Actor): रणवीर सिंह (Ranveer Singh) (फिल्म- 83)

बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress): शेफाली शाह (Shefali Shah) (Jalsa)

बेस्ट वेब सीरीज (Best Web Series): Mumbai Diaries 26/11

बेस्ट एक्टर इन ए सीरीज (Best Actor in a Series): मोहित रैना Mohit Raina (Mumbai Diaries 26/11)

बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सीरीज Best Actress in a Series : साक्षी तंवर Sakshi Tanwar (Mai)

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: कपिल देव (Kapil Dev)

लीडरशिप इन सिनेमा अवॉर्ड: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

 इक्वालिटी इन सिनेमा अवॉर्ड: जलसा (Jalsa)

सिनेमा पुरस्कार में डिसरप्टर्स: वाणी कपूर (चंडीगढ़ करे आशिकी)

बेस्ट इंडी फिल्म: जग्गी

सबकॉन्टिनेंटल की बेस्ट फिल्म: जॉयलैंड

कबीर खान को किया सम्मानित 
फिल्म 83 के लिए कबीर खान को सम्मानित किया गया है. उन्होंने फिल्म 83 में भारत के पहले विश्व क्रिकेट कप को पर्दे पर दिखाया है. यह फिल्म साल 2021 में थिएटर पर रिलीज हुई थी. लेकिन कोविड की वजह से फिल्म का बिजनेस कुछ खास नहीं था. वहीं फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. 

इसे भी पढ़ेंः सिंगर राहुल जैन पर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने लगाया रेप का आरोप, दर्ज हुई FIR

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़