नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मुंबई पुलिस के सामने न्यूड फोटोशूट मामले में अपना बयान दर्ज करवा दिया है. एक्टर से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ हुई. रणवीर सिंह ने अपना ये बयान सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक दर्ज कराया. बता दें कि सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करने की वजह से उनके खिलाफ पिछले महीने चेंबूर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
पुलिस के दफ्तर पहुंचे रणवीर
Nude photoshoot controversy | Actor Ranveer Singh records his statement at Mumbai's Chembur police station.
(file photo) pic.twitter.com/xVa4lXO3uK
ANI (@ANI) August 29, 2022
अभिनेता सोमवार सुबह करीब सात बजे जांच अधिकारी के सामने पेश हुए. उन्होंने ढाई घंटे तक अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया और फिर सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस थाने से निकल गए.
रणवीर सिंह ने खुद को बताया निर्दोष
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर अपने स्टेटमेंट के दौरान खुद को निर्दोष बता रहे थे. उन्होंने कहा कि 'उनका मकसद किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरह से एक फोटोशूट उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देगा'.
जानिए क्या है पूरा मामला
इससे पहले चेंबूर पुलिस स्टेशन ने अभिनेता रणवीर सिंह को 22 अगस्त को पेश होने के लिए तलब किया था, लेकिनइस सिलसिले में अभिनेता ने पेश होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा था. दरअसल, बीते दिनों रणवीर सिंह ने एक इंटरनेशनल मैग्जीन के लिए ये न्यूड फोटोशूट कराया था, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- मीरा राजपूत से दोबारा शादी करना चाहते हैं शाहिद कपूर, अब पूरी दुनिया के सामने किया प्रपोज