डॉक्टरों की निगरानी में हैं Shatrughan Sinha, लव सिन्हा ने बताई एडमिट होने की असली वजह

Shatrughan Sinha Hospitalized: सोनाक्षी सिन्हा की शादी के कुछ दिन बाद ही खबर आई थी कि शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिस वजह से उन्हें एडमिट किया गया था उसका खुलासा उनके बेटे लव ने अब कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 30, 2024, 09:28 PM IST
    • सामने आई शत्रुघ्न सिन्हा के एडमिट होने की वजह
    • लव ने बताया किस कारण जाना पड़ा था अस्पताल
डॉक्टरों की निगरानी में हैं Shatrughan Sinha, लव सिन्हा ने बताई एडमिट होने की असली वजह

नई दिल्ली: Shatrughan Sinha Hospitalized: बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद से ही खबर आ रही थी कि शत्रुघ्न सिन्हा को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोनाक्षी की शादी बाद
शत्रुघ्न सिन्हा के एडमिट होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया था. एक्टर के अचानक एडमिट होने की वजह का पता नहीं चल पा रहा था. वहीं अब एक्टर के बेटे लव सिन्हा ने वजह का खुलासा कर दिया है. 

इस वजह से एडमिट हुए शत्रुघ्न सिन्हा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक,  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को इस वक्त कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती रखा गया है. खुद शत्रुघ्न के बेटे लव सिन्हा ने इस खबर को कंफर्म किया है. लव ने कहा, 'पिताजी को पिछले कुछ दिनों से वायरल बुखार और कमजोरी थी इसलिए हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया.'

पिता से मिलने पहुंचे थे सोनाक्षी और जहिर 

शुक्रवार को सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. दोनों को अस्पताल के बहार स्पॉट किया गया था. वीडियो से उम्मीद लगाई जा रही है कि एक्ट्रेस पिता को देखने पहुंची थीं. बता दें कि सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने मुंबई में 23 जून को कोर्ट मैरिज की. 

एक्टर को कब मिलेगा डिस्चार्ज?

वहीं, बात करें एक्टर के डिस्चार्ज की तो उनके दोस्त Pahlaj Nihalani ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया था कि शत्रुघन सिन्हा की हालत अब पहले से बेहतर है और कल यानी 1 जुलाई की शाम तक उन्हें डिस्चार्ज मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले थे Daler Mehndi, 26 साल बाद सिंगर ने किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐपॉ

ट्रेंडिंग न्यूज़