रक्षा बंधन पर श्वेता को सताई सुशांत सिंह राजपूत की याद, शेयर की अनदेखी फोटो

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल से भी लंबा वक्त बीत चुका है, लेकिन आज भी उनकी यादें आंखें नम कर जाती हैं. अब रक्षा बंधन के मौकै पर सुशांत की बहन ने उन्हें याद किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2021, 01:03 PM IST
  • रक्षा बंधन के मौके पर सुशांत की बहन ने उन्हें याद किया है
  • श्वेता सिंह ने भाई को याद करते हुए पुरानी फोटो शेयर की
रक्षा बंधन पर श्वेता को सताई सुशांत सिंह राजपूत की याद, शेयर की अनदेखी फोटो

नई दिल्ली: देशभर में रविवार को धूमधाम से रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर आम से लेकर खास तक सभी भाई-बहनों की जोड़ियां सोशल मीडिया पर भी जमकर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वहीं, इसी खास दिन पर एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) याद किए जाने लगे हैं. रक्षाबंधन के मौके पर उनकी बहनों को अपने इकलौते भाई की याद सता रही है.

श्वेता को सताई भाई की याद

वैसे तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब सुशांत के परिवार ने उन्हें याद न किया हो, लेकिन राखी एक ऐसा त्योहार है जब भाई या बहन की सबसे ज्यादा कमी खलती है. ऐसे में अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने अभिनेता को याद करते हुए एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

श्वेता ने शेयर की बचपन की यादें

यह सुशांत और श्वेता के बचपन की फोटो है. इसमें दिवंगत अभिनेता बहन के हाथों में हाथ डाले खेड़ हैं, जबकि श्वेता किसी बात पर जोर से हंस रही हैं. हालांकि, सुशांत अपनी हंसी रोकते हुए कैमरा की ओर देखकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं.

श्वेता ने लिखा खूबसूरत कैप्शन

श्वेता ने अब इस फोटो को शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'आपको प्यार भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे. गुड़िया गुलशन.'

राखी के मौके पर शेयर की गई इस फोटो ने अब अभिनेता के चाहने वालों को फिर से सुशांत की याद दिला दी है. ऐसे में एक यूजर ने लिखा, 'हैप्पी रक्षा बंधन वो हमें देख रहे हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सुशांत हमारे दिलों में जिंदा हैं.'

चार बहनों के इकलौते भाई थे सुशांत

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला दर्ज किया था. हालांकि, फिलहाल इस केस में सीबीआई की जांच जारी है. बता दें कि अभिनेता 4 बहनों के इकलौते भाई थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़