आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है #ShameonYouSamantha? जानिए क्या है माजरा

कुछ समय पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर रिलीज किया है. इसके बाद से ही फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं. वहीं, कुछ जगहों पर इस सीरीज पर आपत्ति जताते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की जा रही है. अब सोशल मीडिया पर #ShameonYouSamantha ट्रेंड हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2021, 01:17 PM IST
  • ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShameonYouSamantha
  • तमिल दर्शक ने इस बात पर जताई आपत्ति
आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है #ShameonYouSamantha? जानिए क्या है माजरा

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है. कुछ समय पहले ही इसका दमदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जिसके बाद से ही इस सीरीज के फैंस में काफी उत्सुकता बढ़ने लगी है. वहीं दूसरी ओर सीरीज पर विवाद भी खड़ा हो गया है.

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShameonYouSamantha

कुछ समय पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर रिलीज किया है.

इसके बाद से ही फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं. वहीं, कुछ जगहों पर इस सीरीज पर आपत्ति जताते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की जा रही है. अब सोशल मीडिया पर #ShameonYouSamantha ट्रेंड हो रहा है.

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों 'ब्रेकिंग न्यूज' बना माधुरी दीक्षित का ये घाघरा, नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस

4 जून को रिलीज होने जा रही है सीरीज 

दरअसल, तमिल दर्शक लगातार सीरीज के निर्माताओं पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीरीज के दूसरे सीजन में तमिलों को अत्यधिक आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया जा रहा है. तमिल दर्शक इस सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. यह सीरीज 4 जून को रिलीज होने जा रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही ट्विटर पर #ShameonYouSamantha ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें- 20 साल बाद स्टेज पर एक साथ नजर आए गोविंदा और नीलम कोठारी, डांस कर मचाया धमाल

वेब सीरीज पर की प्रतिबंध लगाने की मांग

बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया था कि वह अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली 'द फैमिली मैन 2' के प्रदर्शन को रोकने या इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें. राज्य सरकार का कहना है कि इस वेब सीरीज में ईलम तमिलों को बेहद आपत्तिजनक तरीके पर्दे पर दर्शकों के सामने दर्शाया गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़