नई दिल्ली: अपनी बोल्ड लुक और बिंदास रिप्लाई की वजह से उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. उनकी कोई भी पोस्ट ऐसी नहीं है जो कभी वायरल न हुई हो. उनकी नई ड्रेसेस और ड्रेसेस को कैरी करने का उनका अंदाज सबसे हटकर है. यही वजह है कि वो आए दिन ट्रोल भी होती हैं पर इसकी उन्हें परवाह कहां.
ब्लू ड्रेस में कहर
उर्फी जावेद ने अपनी लेटेस्ट लुक में नीले रंग की ड्रेस पहनी है. ड्रेस नीचे से पूरी खुली है और लेफ्ट साइड से एक लंबा कट है. इस ड्रेस के साथ उर्फी ने नीले डायमंड के इयररिंग्स पेयर किए हैं. कॉन्फिडेंस के साथ उनका ये वॉक लोगों के दिलों को एकदम छलनी कर रहा है. इस ड्रेस के साथ उर्फी ने मैचिंग ब्रालेट पहना है. हाथों में नेट स्लीव्स को भी स्टाइल किया है.
यूजर ने किए कमेंट
इस वीडियो के साथ कमेंट्स आना तो लाजमी था ही. एक यूजर लिखता है कि 'भगवान जोर से हवा चला दे'. वहीं दूसरा यूजर कहता है 'बस कर पहली रुलाएगी क्या'. एक तो उर्फी जावेद का इतना बड़ा फैन है कि लिखता है 'लोग आपसे इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वो आपकी बराबरी नहीं कर पाते'. उनके इस अवतार को देख उन्हें 'जंगल की रानी' कहा जा रहा है.
उर्फी जावेद बनीं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन
सिर्फ अपने स्टाइल से ही नहीं बल्कि अपने तेज तरार रिप्लाई की वजह से भी उर्फी को सोशल मीडिया पर सभी जानते हैं. 'आस्क मी एनीथिंग' में जब एक यूजर ने उर्फी से पूछा था कि 'क्या तुमने शर्म बेच खाई है?' तो इस पर उर्फी कहती हैं 'कहां पर बिकती है शर्म, मुझे पैसे चाहिए, मैं भी इसे बेचना चाहती हूं.' वो रोज ट्रोलर्स से भिड़ उन्हें मुंहतोड़ रिप्लाई देती हैं.
ये भी पढ़ें: KRK ने बताई वजन घटने की वजह, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दे डाली ये सलाह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.