नई दिल्ली: स्टार प्लस पर लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata)' इन दिनों टीआरपी लिस्ट (TRP List) में टॉप 5 में बना हुआ है. लेटेस्ट एपिसोड्स में अभिमन्यु और अक्षरा का वेडिंग सीक्वेंस दिखाया जा रहा है, जिसे दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. और ऐसे हो भी क्यों न मेकर्स ने अपने इस सीक्वेंस पर पानी की तरह पैसा जो बहाया है. इसी बीच अब खबर आई है कि इसी सीक्वेंस के कारण शो ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
शो ने रचा ये इतिहास
कहा जा रहा है कि भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे वक्त तक चलने वाला वेडिंग सीक्वेंस है. इसके लिए मेकर्स ने करोड़ो रुपये का खर्चा किया है. खास बात तो यह है कि इस सीक्वेंस को मुंबई में नहीं, बल्कि जयपुर में शूट किया गया है. कुछ वक्त पहले ही यह अपने बजट के कारण भी काफी सुर्खियों में बना हुआ था.
लीप के पसंद किया जा रहा शो
बता दें कि कुछ समय पहले ही शो में लीप के बाद कहानी शुरू की गई है, जिसके बाद से ही इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस बार कहानी हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के इर्द-गिर्द घूम रही है. दोनों ने ही अपने किरदारों से दर्शकों का खूब दिल भी जीत लिया है. ऐसे में मेकर्स कहानी में और ट्वि्स्ट और लव स्टोरी के साथ दर्शकों को बांधे रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
मेकर्स ने इसलिए बहाया पैसा
गौरतलब है कि शो में दिखाया जा रहा है वेडिंग सीक्वेंस टीवी जगत का सबसे महंगा सीक्वेंस भी है. मेकर्स ने इस पर करोड़ों रुपये का खर्चा केवल इसीलिए किया ताकि वह दर्शकों के बीच एक नया उदाहरण पेश कर सके. शो की पूरी टीम भी इस सीक्वेंस को लेकर बेहद उत्साहित और खुश है. इसके लिए टीम ने भी रात-दिन कड़ी मेहनत की है.
ये भी पढ़ें- Attack OTT Released: अब ओटीटी पर दस्तक देगी जॉन अब्राहम की फिल्म, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर