नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के पिता का निधन हो गया. गरीब परिवार में जन्म लेने वाले सिराज की सभी उपलब्धियों में उनके पिता का सराहनीय योगदान है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने के कारण सिराज अपने पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे.
फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे सिराज के पिता
आपको बता दें कि चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का निधन हो गया. गौस 53 साल के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे.
क्लिक करें- 15 वें G-20 शिखर सम्मेलन का आगाज आज से, PM Modi भी होंगे शामिल
ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन है टीम इंडिया
गौरतलब है कि क्वारंटीन से जुड़े नियमों के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद नहीं लौटेंगे. भारतीय टीम 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अभी 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड से गुजर रही है. 27 नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया में 3 T 20 मैच, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं.
क्लिक करें- Climate change: जलवायु परिवर्तन पर दुनिया के लिए प्रेरणा है भारत
1 वनडे और 3 टी ट्वेंटी खेल चुके हैं सिराज
आपको बता दें कि भारत के लिए मोहम्मद सिराज 3 टी ट्वेंटी मैच खेल चुके हैं aur इसके अलावा उन्होंने एक वनडे में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 3 ट्वेंटी ट्वेंटी मैचों में 3 विकेट भी हासिल किए हैं. उल्लेखनीय है कि इस बार आईपीएल में मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार गेंदबाजी की है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234