मुबंई: बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने घर पर क्रिसमस की पार्टी रखी. जिसमें फिल्मी दुनिया के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए. इस मौके पर लव बर्ड रणबीर और आलिया, मलाइका और अर्जुन कपूर भी शामिल हुए.
कंगना के फिल्म पंगा के ट्रेलर ने साल 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा, लिंक पर क्लिक कर जाने खबर.
पार्टी में शामिल हुए ये सितारे
करीना कपूर अक्सर अपने क्लोज दोस्तों के साथ पार्टी करती देखी जाती हैं. और इस बार करीना ने अपने ही घर पर क्रिसमस पार्टी रखीं जिसमें करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर, उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम खान, करण जौहर और कई लोग पहुंचे.
चोट के बावजूद रणबीर ने फैंस के साथ किया मस्ती, लिंक पर क्लिक कर जाने खबर.
पार्टी में क्या रहा खास
करीना ने इस मौके पर टाइगर प्रिटेंड आउटफिट पहन रखा था जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. तो मलाइका ने रेड कलर का वनपीस पहना था जिसमें वह काफी सेक्सी लग रही थी. इस मौके पर आलिया भट्ट ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वह काफी क्यूट लग रही थी और इस पार्टी में आलिया अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ हाथों में हाथ डाले पहुंची. रणबीर ने पार्टी के लिए कैजुअल लुक को अपनाया और वह जीन्स व टी शर्ट में दिखें.
सारा अली खान इस मौके पर व्हाइट ड्रेस में दिखीं. सारा और इब्राहिम की इस पार्टी में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही जिसमें इब्राहिम शर्ट के बिना नजर आ रहे हैं और सारा ने इसे देखकर अपना सर पकड़ रखा है.