मुंबई: कोरोना की मार ऐसी पड़ी है कि आमजन हो या कोई स्टार देश में लगे लॉकडाउन के चलते हर किसी को सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है. ऐसे में जहां लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो क्या पार्लर और क्या सलून.
ऐसे में लोग अलग-अलग लुक लेते नजर आ रहे हैं. पति, पत्नी और वो एक्टर कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के इस समय में लगातार अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. कभी वीडियो के जरिए तो कभी लाइव आकर कार्तिक लोगों से घरों पर रहने की बात कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन के पूरे लॉकडाउन में लुक में जो बदलाव आया है वह साफ तौर पर देखा जा सकता है.
कुछ दिनों पहले कार्तिक ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह बड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. लेकिन लगता है कार्तिक अपने पुराने लुक को मिस कर रहे हैं. हालही में कार्तिक ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वह बिना दाढ़ी के नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ ही कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है कि फिर से सेक्सी दिखने का मन कर रहा है, दाढ़ी निकाल दूं?.
सलमान ने लॉकडाउन तोड़ने वालों से लेकर पथराव करने वालों पर रखी अपनी बात.
कार्तिक के इस पोस्ट पर उनके फैंस के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन से लेकर शिल्पा शेट्टी ने कमेंट किया. कृति ने कमेंट कर कहा हां निकाल दो. वहीं शिल्पा ने कमेंट कर कहा कि और कितना सेक्सी दिखोगे. कार्तिक को उनके कुछ फैंस ने दाढ़ी हटाने के लिए कहा तो कुछ ने ऐसे ही कार्तिक को परफेक्ट बताया है.