सुशांत सिंह राजपूत की 'Death Mystery' को लेकर हर दिन हो रहे हैं नये खुलासे

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की जांच में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. सुशांत के मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट में बड़ी बात सामने आई है. सुशांत ने आख़िरी बार गूगल पर अपने नाम को ही सर्च किया था. वहीं मुंबई पुलिस अब सोमवार को फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2020, 11:36 PM IST
    • रिया चक्रवर्ती से फिर हो सकती है पूछताछ
    • फिल्मकार शेखर कपूर के बयान होंगे दर्ज
    • संजय लीला भंसाली से सोमवार को पूछताछ
    • खुद से जुड़ी खबरें की थी गूगल सर्च
सुशांत सिंह राजपूत की 'Death Mystery' को लेकर हर दिन हो रहे हैं नये खुलासे

मुंबई: बॉलीवुड के 'धोनी' सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अबतक सस्पेंस बरकरार है. उनके फैंस अभी तक सदमे से निकल नहीं पाए हैं. वहीं सुशांत की मौत को लेकर बेहद ही अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों की माने तो, 14 जून को सुसाइड करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने नाम से जुड़ीं खबरें गूगल पर सर्च की थीं. साथ ही पूछताछ का सिलसिला तेज होता जा रहा है.

रिया चक्रवर्ती से पुलिस फिर कर सकती है पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती और उसके भाई से एक और राउंड की पूछताछ पुलिस कर सकती है. रिया चक्रवर्ती और उसके भाई सुशांत की कंपनी में डायरेक्टर थे. ऐसे में कंपनी के कामकाज को लेकर उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है. पूरे मामले में आने वाले दिनों में मुंबई पुलिस का दायरा बढ़ने वाला है. और एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के मालिक से भी पूछताछ संभव है.

संजय लीला भंसाली से सोमवार को होगी पूछताछ

इस बीच मुंबई पुलिस फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली से सोमवार को  पूछताछ करेगी. ये पूछताछ राम लीला और बाजीराव मस्तानी फिल्म को लेकर की जाएगी. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी की बात करें तो कहा ये जा रहा है कि बाजी राव मस्तानी और राम लीला दोनों ही फिल्में सुशांत को मिलने वाली थी. लेकिन यशराज के कॉन्ट्रैक्ट के चलते ये फिल्म सुशांत नहीं कर पाए, जिससे यशराज और सुशांत के बीच रिश्ते बिगड़े थे.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों सुशांत सिंह राजपूत के लिए मौत मजबूरी बन गई थी. 

फिल्मकार शेखर कपूर के भी बयान होंगे दर्ज!

इसके साथ ही फिल्मकार शेखर कपूर का भी बयान पुलिस दर्ज कर सकती है. क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि उन्हें सुशांत के बारे में काफी कुछ पता है. 

सुशांत के मोबाइल-फोन ने खोले कई राज

बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले सुशांत ने खुद से जुड़ीं कुछ खबरें पढ़ी थीं. इसके साथ ही कुछ न्यूज़ वेबसाइट्स को भी सर्च किया था. ये बड़ा खुलासा सुशांत के मोबाइल की प्राथमिक फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ है.

रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून की सुबह तकरीबन सवा 10 के आस पास उन्होंने अपने मोबाइल से अपने नाम को Google पर सर्च किया था. जिसके बाद कुछ न्यूज़ आर्टिकल रीड किया. कुछ ही देर बाद अपने मोबाइल के ब्राउजर को बंद कर दिया था.

पुलिस ने सुशांत का टैब और मोबाइल फोन जब्त किया था. इसके फोरेंसिक जांच की पूरी रिपोर्ट अभी पुलिस को मिलनी बाकी है.

ये भी पढे़ं- साजिश ऐसी रची गई कि सुशांत खुद ही मौत के लिए मजबूर हो गए. 

इसे भी देखें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म की निशानी इन सितारों ने यह कदम उठाए

सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले में अब तक कुल 28 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. आने वाले दिनों में सुशांत सिंह राजपूत जहां अपना मानसिक इलाज कराने जाते थे उस डॉक्टर का भी बयान दर्ज हो सकता. हालांकि, मुम्बई पुलिस ने इस मामले में अब तक अभिनेत्री कंगना रनौत को कोई सम्मन नहीं भेजा है.

इसे भी पढ़ें: सुशांत के केस में आया नया मोड़, सोशल मीडिया पर सूरज पंचोली को लेकर उठ रहे सवाल

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट का भाई बताकर राहुल भट्ट को किया जा रहा है ट्विटर पर ट्रोल

ट्रेंडिंग न्यूज़