मुंबई: जितनी रहस्यमयी मौत है सुशांत सिंह राजपूत की, उसकी जिंदगी में उतने रहस्यमयी किरदार रहे थे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत जिस कदर रहस्यों में अब तक उलझी हुई है, उसी कदर उसकी लाइफ में कई रहस्यमयी किरदार उसके जीते-जी उलझे हुए थे. आपको 5 सवालों के जरिए ये समझाने की कोशिश करते हे हैं कि इस गुत्थी को लेकर क्या-क्या नये खुलासे हो रहे हैं.
सवाल नंबर 1). सुशांत को मौत के मुंह में झोंकने के लिए खास स्ट्रैटेजी?
वाकई ये सवाल बेहद ही महत्वपूर्ण है कि क्या अपनी लगन और मेहनत के बूते बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत को खास स्ट्रैटेजी के तहत मौत के मुंह में झोंका गया?
सुशांत की डेथ मिस्ट्री से जुड़े कई फैक्ट के सामने आने लगे हैं, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दायरे को भी बढ़ाया है. हर कोई इस गुत्थी के सुलझने का इंतजार कर रहा है. लेकिन, एक-एक परत खुलनी शुरू हो गई है. क्योंकि सुशांत ने दुनिया को इतनी आसानी से अलविदा कह दिया इसपर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि इसमें साजिश की बू आ रही है.
सवाल नंबर 2). क्या संवेदनशीलता बन गई सुशांत की सबसे बड़ी कमजोरी?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में गुटबाजी और नेपोटिज्म के खिलाफ आवाजें तेज होने लगी हैं. बॉलीवुड का सबसे बड़ा ज़हर नेपोटिज्म है इसमें कोई शक नहीं है. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के स्वभाव से एक बात तो बिल्कुल साफ समझ में आया कि वो प्रेम और इंसानियत में भरोसा करते थे.
सुशांत काफी संवेदनशील थे, इसका नजारा एक या दो बार नहीं बल्कि बार-बार देखने को मिला. उनके खिलाफ गुटबाजी की भी जानकारियां सामने आ रही हैं, तो क्या सुशांत की संवेदनशीलता उनकी सबसे बड़ी कमज़ोरी बन गई?
सवाल नंबर 3). सुशांत के खिलाफ साजिश के तहत निगेटिव स्टोरी हुई प्लांट?
हर उस शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है जो सुशांत से जुड़ा हुआ रहा है. मुंबई पुलिस की कोशिश इस बात को जानने की है कि आखिर के चंद लम्हों में ऐसा क्या हुआ था. जिसने सुशांत को इतना बेचैन कर दिया था और पुलिस को जांच को इससे जुड़ा कौन सा क्लू मिला है.
सुशांत के मोबाइल की प्राइमा फेसाई फॉरेन्सिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि वो किसी बात को लेकर परेशान हो गए थे. माना जा रहा है कि इसी रिपोर्ट में सुशांत के आखिरी 21 मिनट का वो ब्योरा है, जो सुशांत के इतना बड़ा कदम उठाने का वजह बन गया. तो क्या किसी साजिश के तहत सुशांत के खिलाफ निगेटिव स्टोरी प्लांट कराई गई थी?
सवाल नंबर 4). ऐसा क्या था जिसकी वजह से सुशांत परेशान हो गए थे?
सुशांत से जुड़ी ताज़ा इन्फॉर्मेशन ये है कि उन्होंने सुसाइड से कुछ मिनट पहले गूगल पर कुछ सर्च किया था. मोबाइल पर अपने नाम से जुड़ीं खबरों को सर्च करने के कुछ देर बाद ही सुशांत ने अपने मोबाइल ब्राउजर को भी बंद कर दिया था. ऐसे में सवाल तो ये है कि सुशांत ने इस सर्चिंग के दौरान ऐसा क्या देख लिया जिससे वो बेहद परेशान हो गए?
सुशांत के मोबाइल की फॉरेन्सिक रिपोर्ट क्या कहती है ? रिपोर्ट बताती है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह करीब 10.15 बजे मोबाइल से गूगल पर अपने नाम को सर्च कर रहे थे. उन्होंने कुछ न्यूज आर्टिकल पढ़े, इसके बाद कुछ ही देर बाद उन्होंने अपना मोबाइल ब्राउजर बंद कर दिया था. बताया जा रहा है कि सुशांत अपने बारे में छपे आर्टिकल्स के बाद अपनी इमेज को लेकर बेहद परेशान हो गए थे.
मुंबई पुलिस अब तक सुशांत से जुड़े डायरेक्टरों, दोस्तों, एक्ट्रेसेस और बॉलीवुड से जुड़े दूसरे लोगों से पूछताछ कर चुकी है. अब पूछताछ में बारी है फिल्मी दुनिया को कवर करने वाले जर्नलिस्ट की है
सवाल नंबर 5). सुशांत के बिहार से बॉलीवुड तक के सफर पर क्यों लगा ब्रेक?
हर कोई इसी सवाल का जवाब तलाश रहा है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत के मौत की मिस्ट्री कब सुलझेगी. बड़े पर्दे पर अपनी पहचान तैयार करने से पहले सुशांत छोटे पर्दे पर एक तरह से राज करते थे. क्योंकि मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के मानव के रूप में वो हर घर के फेवरेट किरदार हुआ करते थे. ऐसे में उनके इस शानदार सफर पर कैसे ब्रेक लग गया?
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की 'Death Mystery' को लेकर हर दिन हो रहे हैं नये खुलासे
ये वो 5 सवाल हैं जो सुशांत के सुसाइड के पीछे की किसी खास साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं. कई ऐसे पेंच हैं जिनके अब तक खुलने का इंतज़ार है. कई ऐसे किरदार हैं जिनके सीने में सुशांत के आखिरी कदम से जुड़े कई अहम राज हैं. और इसी राज तक पहुंचने की कोशिश में मुंबई पुलिस जुटी है.
इसे भी पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस के मामले में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से की जाएगी पूछताछ
इसे भी पढ़ें: सुशांत के केस में आया नया मोड़, सोशल मीडिया पर सूरज पंचोली को लेकर उठ रहे सवाल