नई दिल्लीः पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यकों के साथ ज्यादती सामने आई है. यहां एक हिंदू मंदिर पर भीड़ जुट गई और वहां तोड़फोड़ की गई. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट स्थित करक जिले में बुधवार को यह वारदात सामने आई है. इस पूरे मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मंदिर पर इकट्ठा भीड़ मंदिर के विस्तार कार्य का विरोध कर रही थी. यहां संत की समाधि भी है.
मौलवियों ने भीड़ को उकसाया
जानकारी के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सौ लोगों से अधिक की भीड़ ने हिंदू संत के मंदिर व समाधि स्थल पर तोड़-फोड़ की और वहां आग लगा दी. सामने आया है कि स्थानीय मौलवियों ने इसके लिए भीड़ को उकसाया और एक साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया.
Hindu temple destroyed, set on fire by mob in Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa province
Read @ANI Story | https://t.co/6hPq2rYzTl pic.twitter.com/USYbdLUPpA
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2020
पाकिस्तान की असहिष्णुता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में हिंसक भीड़ को मंदिर की दीवारें और छत को नष्ट करते देखा जा सकता है.
यह भी पढ़िएः अदन एयरपोर्ट पर आतंकी विस्फोट में 16 की मौत, PM मइन बाल-बाल बचे
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने की निंदा
पाकिस्तान और दुनिया के बाकी हिस्सों में रहने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ इस कदम की निंदा की है. पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो अपलोड कर पाकिस्तान के असली चेहरे को सामने ला दिया है.
इस घटना को लेकर जिला पुलिस अधिकारी इरफान मरवत ने कहा कि मंदिर के विस्तार कार्य का विरोध करते हुए भीड़ ने पुराने ढांचे के साथ-साथ नए निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
मुख्यमंत्री ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने मंदिर पर हमले को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया. उन्होंने मामले पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है और घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.
Today in Naya Pakistan: Hindu temple set ablaze and razed to the ground by a charged mob led by clerics in Karak, Khyber Pakhtunkhwa. pic.twitter.com/6v1mkXnqgB
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) December 30, 2020
हिंदू समुदाय के नेता पेशावर हारून सरबयाल ने कहा कि एक हिंदू धार्मिक संत श्री परमहंस महाराज की समाधि मंदिर स्थल पर मौजूद है और देशभर के हिंदू परिवार हर गुरुवार को समाधि के दर्शन करते हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/