सैमसंग (Samsung) ने दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया M51

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गुरुवार को  Galaxy M सीरीज का विस्तार करते हुए M51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. इस फोन की खासियत इसकी पावरफुल बैटरी बताई जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2020, 03:54 PM IST
    • 7000mah की बैटरी दी गई
    • 6GB-128GB वैरिएंट के लिए 24,999 रुपये बताई जा रही है
    • 8GB-128GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तय की गई
सैमसंग (Samsung) ने दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया M51

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गुरुवार को Galaxy सीरीज का एक और शानदार मॉडल लॉन्‍च किया है. फोन अपने पावरफुल बैटरी की वजह से चर्चाओं में है.

फीचर्स व कैमरा
बता दें कि कंपनी ने अपने मशहूर Galaxy M सीरीज का विस्तार करते हुए M51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. M51 फोन में क्वॉड कोर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर 64एमपी का है जबकि इसके अलावा 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5एमपी का डेडिकेटेड मैक्रो लेंस और 5एमपी का डेप्थ लेंस है. कंपनी इस फोन को Meanest Ever Monster कह रही है. इस फोन की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.7 इंच एसएमोलेड प्लस इंफीनिटी ओ से लैस है. इसमें स्नैपड्रैगन 730जी मोबाइल प्लेटफार्म इस्‍तेमाल में लाया गया है.

Google ने इन 6 ऐप्स को Play Store से हटाया, जानिए कौन-कौन से ऐप हैं शामिल, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.

बैटरी
यह फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 7000mah की बैटरी दी गई है.

कीमत
गैलेक्सी M51 की कीमत 6GB-128GB वैरिएंट के लिए 24,999 रुपये बताई जा रही है . वहीं इसके 8GB-128GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है.

हैंडसेट को Amazon, सैमसंग और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से 18 सितम्बर 2020 से खरीदा जा सकेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़