बस 1 हफ्ते का वक्त और, देश में चलेंगी 5 नई वंदे भारत, जानें सुविधाएं, रूट और किराया

5 नई ट्रेनों के साथ देश में अब वंदे भारत की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी. हाल में रेलवे ने 120 स्लीपर कोच के निर्माण के लिए रशियन रोलिंग स्टॉक कंपनी TMH और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को जिम्मा सौंपा है. इन कोचेस का निर्माण महाराष्ट्र के लातूर में किया जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 18, 2023, 10:43 PM IST
  • 26 जून को लॉन्च होंगी 5 ट्रेनें.
  • 5 अलग रूटों पर शुरू होंगी ट्रेन.
बस 1 हफ्ते का वक्त और, देश में चलेंगी 5 नई वंदे भारत, जानें सुविधाएं, रूट और किराया

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे आगामी 26 जून को देश में 5 नई वंदे भारत ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर शुरू करेगा. ये रूट हैं मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा सकते हैं. मुबई टू गोवा वंदे भारत का ट्रेन की लॉन्चिंग पहले ही की जाने वाली थी लेकिन इसे ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण टाल दिया गया था. 

दक्षिण पश्चिमी रेलवे (SWR) और सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन फॉर रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन (CORE) ने हाल में हुबली-बेंगलुरु रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है. अब दो शहरों को जोड़ने वाली वंदे भारत लगभग हफ्तेभर बाद दौड़ने लगेगी. 

5 नई ट्रेनों के साथ देश में अब वंदे भारत की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी. हाल में रेलवे ने 120 स्लीपर कोच के निर्माण के लिए रशियन रोलिंग स्टॉक कंपनी TMH और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को जिम्मा सौंपा है. इन कोचेस का निर्माण महाराष्ट्र के लातूर में किया जाएगा.

रेलवे ने जारी किया लेटर ऑफ अवार्ड
29 मार्च को जारी किए गए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) के साथ स्लीपर कोच की कॉन्ट्रैक्ट प्रक्रिया पूरी हो गई है. यानी अब इन कोच के निर्माण पर काम शुरू हो जाएगा. TMH-RVNL ने इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई थी. वहीं 140 करोड़ प्रति कोच की लागत के साथ Titagarh-BHEL ने दूसरी सबसे कम बोली लगाई थी. बता दें कि अब तक वंदे भारत ट्रेन सिर्फ बैठने की सीट के साथ चल रही हैं.

क्या होगी ट्रेन में सुविधानएं, कितने एसी कोच?
स्लीपर सुविधाओं वाली वंदे भारत ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी कोच, तीन सेकंड एसी कोच और 11 3 एसी कोच होंगे. एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कोच के अंदरूनी पैनल और बर्थ का निर्माण टाटा स्टील की तरफ से किया जाएगा. इसमें ड्राइवर की सुविधाओं में ध्यान में रखकर बनाया गया एक कोच सबसे आगे की तरफ होगा. इसके अलावा दिव्यांगों की सविधा के लिए भी कोच में सुविधा मुहैया कराई जाएगी. 

इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest: बबीता फोगाट पर भड़कीं साक्षी मलिक, लगाया ये 5 गंभीर आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़