लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसके कई मरीज ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो लोगों को हैरत में डाल रहे हैं. उत्तरप्रदेश में एक युवक कोरोना से संक्रमित तो पाया गया लेकिन उसमें कोई भी लक्षण पहले से दिखाई नहीं दिए. युवक की रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी भौचक्के रह गए. ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर इस व्यक्ति ने अपनी जांच कराई थी.
संक्रमित व्यक्ति में नहीं थे कोरोना के कोई लक्षण
आपको बता दें कि संक्रमित व्यक्ति को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. उसने ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर अपनी जांच कराई और उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक को कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है.
बता दें कि संक्रमित युवक को कानपुर भेजकर आइसोलेशन में रखा गया है, वहीं पूरे गांव को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं उसके परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन करके जांच कराई जा रही है.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज की घटना
आपको बता दें कि कन्नौज के ठठिया क्षेत्र के गांव में रहने वाला युवक राजस्थान भिवाड़ी की एक फैक्ट्री में काम करता था. 28 मार्च को वह गांव वापस आ गया था. गुरुवार को बिना लक्षण के वह एहतियातन जांच कराने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां ट्रैवल हिस्ट्री देखते हुए चिकित्सकों ने उसके सैंपल लेकर सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में जांच के लिए भेजे. शुक्रवार शाम को युवक की कोविड 19 पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई.
पूरा गांव कर दिया गया सील
कन्नौज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से पूरे गांव को सील कर दिया गया है. गांव के लोगों को घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया जायेगा. सभी से आग्रह किया गया है कि कुछ दिन के लिए खेती के कामों को विराम दे दें. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित ये पहला मामला है.
क्या हैं कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस सांस के जरिए भीतर जाता है. अगर किसी संक्रमित व्यक्ति ने नजदीक में छींका या खांसा है तो वहां स्वस्थ लोगों में भी सांस के जरिए यह वायरस भीतर चला जाता है. कोरोना वायरस की मौजूदगी वाली चीजों, सतहों को छूने से भी यह वायरस आपको चपेट में ले सकता है. आपको बता दें कि सिर दर्द, सूखी खांसी, भारी जुकाम और सांस लेने में दिक्कत आदि इस संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं.
इसे भी पढ़ें: कोरोना ने बदल दिया दुनिया का इतिहास! 10 खौफनाक मंजर
बताया जाता है कि अगर कोई दूषित सतह को अपने हाथ से स्पर्श करता है और बाद में उसी हाथ से अपने चेहरे को स्पर्श करते हैं तो यह वायरस आपको भी चपेट में ले लेगा. इसीलिए हैंड सैनिटाइजर या बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जाती है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना 'काल' में विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं वर्ल्ड लीडर मोदी
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश को दिया ये शानदार संदेश