नई दिल्ली: दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.
छापेमारी में विधायक के ठिकाने से मिला हथियार
अमानतुल्ला खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं. एसीबी ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की और 12 लाख रुपये और एक बिना लाइसेंस वाला हथियार बरामद किया.
AAP MLA Amanatullah Khan arrested in Delhi Waqf Board corruption case; cash, illegal pistols recovered from his aide
Read @ANI Story | https://t.co/HmPisGNQxu#AAP #AmanatullahKhan #illegalarms #WaqfBoard #AmanatullahKhanarrested pic.twitter.com/6aRzYoLcSs
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2022
एसीबी दिल्ली ने आप विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में आज छापेमारी के दौरान उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों की बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का बयान
अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर आप ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को एक निराधार और पूरी तरह से फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी नहीं मिलाय विधायक को झूठे मामले में फंसाने और हमारी पार्टी को बदनाम करने की यह नई साजिश है.
Aam Aadmi Party (AAP) MLA Amanatullah Khan has been arrested in a baseless & totally fake case. Nothing was found from his residence or office during the raid. This is a new conspiracy to implicate the MLA in a false case & defame our party: AAP on the arrest of Amanatullah Khan
— ANI (@ANI) September 16, 2022
इस मामले मे एसीबी ने जारी किया था नोटिस
एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को खान को नोटिस जारी किया था. ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2020 में दर्ज एक मामले में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
अमानतुल्ला ने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया
दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने नोटिस के बारे में ट्वीट किया था और इसमें दावा किया था कि उन्हें तलब किया गया है, क्योंकि उन्होंने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया है.
इससे पहले, एसीबी ने उपराज्यपाल के सचिवालय को पत्र लिख कर खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध किया था. एसीबी ने पत्र में दावा किया था कि खान ने अपने खिलाफ मामले में गवाहों को धमकाकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें- ED के बाद CBI ने बढ़ाई पार्थ चटर्जी की मुसीबत, अदालत ने दिया एक और झटका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.