कोलकाताः अम्फान तूफान ने पंश्चिम बंगाल के तट पर दस्तक दे दी है. साइक्लोन अम्फान दीघा (पश्चिम) और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट को पार गया है और हवा की रफ्तार 155- 165 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़कर 185 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है.
इस तूफान के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. खतरे को देखते हुए राज्यों के साथ केंद्र सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात 'अम्फान ने बुधवार को दोपहर ढाई बजे के करीब पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच दस्तक दी.
#Amphan crossed as a very severe cyclonic storm. While crossing its wind speed was 155-165 kmph gusting to 185 kmph. Now it's located 35 km northeast of Sagar island (West Bengal),70 km south of Kolkata,95 km east-northeast of Digha: HR Biswas,Director of IMD Bhubaneswar (Odisha) pic.twitter.com/1Df3mFpn0o
— ANI (@ANI) May 20, 2020
दो ओडिशा और पं. बंगाल के दो लोगों की मौत
अम्फान तूफान से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो लोग बंगाल और दो ओडिशा के हैं. पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. पं. बंगाल में एक मौत हावड़ा और दूसरी मौत उत्तरी 24 परगना जिले में हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के आगमन के समय इसकी रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा थी. आगे इसकी रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचने की आशंका है .
#CycloneAmphanUpdate: 5500 houses damaged, 2 persons dead and 2 severely injured in North 24 Parganas, as per 7 pm report by Bibek Vasme, Sub-Divisional Officer (SDO) Basirhat. #WestBengal pic.twitter.com/dT9d9DJVcl
— ANI (@ANI) May 20, 2020
सोमवार से हो रही है बारिश
सोमवार को महाचक्रवात के ओडिशा तटों के करीब पहुंचने के साथ ही कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया था. अलर्ट सिस्टम आधारित एसएमएस भेजे जा रहे हैं. तटीय इलाकों में आपात सायरन बज रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने की गतिविधियां निलंबित की गई हैं. तूफान के संभावित क्षेत्रों में लोगों के चेहरों पर दहशत देखी जा रही है.
West Bengal: Streets in Kolkata waterlogged, trees uprooted and houses damaged due to strong winds and heavy rain as #Amphan crossed West Bengal-Bangladesh coast between Digha (West Bengal) and Hatiya Islands (Bangladesh) across Sunderbans, between 1530 and 1730 hrs today. pic.twitter.com/obYlwiW9TO
— ANI (@ANI) May 20, 2020
1970 में आया भोला और 1999 में आए तूफान रहे बेहद खतरनाक, कई तूफानों ने मचाई तबाही
मंगलवार को रहा थोड़ा कमजोर
अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ बुधवार को भारतीय तटों की ओर तेजी से आगे बढ़ा जिसके कारण तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो गई, कई मकान ढह गए और चार लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा. एक समय पर महाचक्रवात बताया जा रहा यह तूफान मंगलवार से भले ही थोड़ा कमजोर हो रहा है, लेकिन इसने दो पूर्वी राज्यों में तबाही मचाने के लिए आगे बढ़ना शुरू कर दिया है.
हालांकि तूफान ओडिशा में पारादीप के पूर्व- दक्षिणपूर्व में करीब 120 किलोमीटर, दीघा (पश्चिम बंगाल) के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 125 किलोमीटर और कोलकाता के दक्षिण में करीब 220 किलोमीटर दूर है लेकिन इसका असर दोनों राज्यों में दिखाई देने लगा है.
बंगाल तट तक पहुंचा अम्फान, हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा