Delhi New Ministers: दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी, जानें सौरभ भारद्वाज को मिले कौन-कौन से मंत्रालय

Saurabh Bharadwaj-Atishi Portfolio: केजरीवाल सरकार में दो नए मंत्रियों की एंट्री हो चुकी है. सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली है. आतिशी को शिक्षा मंत्रालय के अलावा कई अहम विभागों का जिम्मा मिला है. तो वहीं सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य मंत्री बनाय गया है.

Written by - Ayush Sinha | Last Updated : Mar 9, 2023, 05:54 PM IST
  • आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ली शपथ
  • आतिशी बनीं दिल्ली की नई शिक्षामंत्री
Delhi New Ministers: दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी, जानें सौरभ भारद्वाज को मिले कौन-कौन से मंत्रालय

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को उप राज्यपाल वी. के.सक्सेना ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

सौरभ भारद्वाज को मिला स्वास्थ्य विभाग
आतिशी को शिक्षा, लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), ऊर्जा और पर्यटन विभाग का कार्यभार दिया जाएगा जबकि भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद खाली हुए थे.

सिसोदिया और जैन क्रमश: भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं.

सिसोदिया और जैन को देना पड़ा था इस्तीफा
सत्येंद्र जैन भी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और प्रवर्तन निदेशालय ने कथित धनशोधन के मामले में उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इससे पहले सिसोदिया और जैन का इस्तीफा स्वीकार किया था. उप राज्यपाल सक्सेना ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की अनुशंसा पर आतिशी और भारद्वाज को मंत्री बनाने की सिफारिश राष्ट्रपति मुर्मू से की थी.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि आतिशी और भारद्वाज नौ मार्च को शपथ लेने के बाद 17 मार्च से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में बतौर मंत्री हिस्सा लेंगे. भारद्वाज वर्ष 2013 से ही ‘आप’ विधायक हैं और इस समय दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं.

वह वर्ष 2013 में केजरीवाल के नेतृत्व में बनी पहली ‘आप’ सरकार में कुछ समय के लिए मंत्री थे. आतिशी वर्ष 2020 से ‘आप’ की विधायक हैं. हालांकि, वह ‘आप’ से शुरू से ही जुड़ी हुई हैं. वह शिक्षा मामलों पर सिसोदिया की सलाहकार की भूमिका निभा चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें- फडणवीस के राज में क्या महाराष्ट्र में हुआ था 500 करोड़ का घोटाला? पवार ने लगाए ये 3 आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़