कूच बिहारः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पं. बंगाल के कूच बिहार में पहुंचे हुए हैं. शाह ने यहां भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के चौथे चरण की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा ममता सरकार पर जमकर निशाने साधे. पिछले दिनों जय श्री राम नारे को लेकर CM ममता के तीखे रुख को लेकर शाह ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि जय श्री राम के नारे भारत में नहीं लगेंगे तो क्या पाकिस्तान में लगेंगे.
#WATCH | Mamata didi keeps on quarrelling with Modi ji, she even quarrelled during Subhash babu's program. It was Subhash babu's event, you could have refrained from politics there: Union Home Minister Amit Shah in Coochbehar pic.twitter.com/iCFWzW65ou
— ANI (@ANI) February 11, 2021
West Bengal कि दशा बदलेगी परिवर्तन यात्रा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कूच बिहार में रैली को संबोधित किया. उनकी रैली में राजवंशी समाज की भारी भीड़ पहुंची. उन्होंने इस मौके पर ऐलानिया अंदाज में ताल ठोंकते हुए कहा मोदी को मौका दीजिए, सोनार बांग्ला बना देंगे. उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन यात्रा मुख्यमंत्री बदलने के लिए नहीं है. बल्कि बंगाल की दिशा-दशा को बदलने के लिए है.
कड़ा तंज- ममता भी बोलेंगी जय श्रीराम
अपने भाषण के दौरान शाह ने कहा कि ममता बनर्जी विफल सीएम हैं. जय श्री राम के बहाने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने आम लोगों से अपील की कि आप बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाएं. चुनाव खत्म होते-होते ममता बनर्जी भी जय श्री राम बोलेंगी. ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय का वोट लेने के लिए ऐसा करती हैं. दीदी अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगी.
I am promising that till the time election ends Mamata didi will also say,'Jai Shri Ram': Union Home Minister Amit Shah in Coochbehar. #WestBengal pic.twitter.com/kgnPkfomCm
— ANI (@ANI) February 11, 2021
सरकार बनते ही मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
टीएमसी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता चुनाव में जुट गए हैं. पीएम ने भी किसानों के लिए घोषणा की है. कहा कि ममता दीदी किसानों को लाभ दिलाने के मामले में काफी लापरवाह हैं. भाजपा की सरकार बनी तो पहली की कैबिनेट में किसानों के एकाउंट में राशि भेजी जाएगी. किसानों को उनके हक का पैसा मिलेगा जो ममता दीदी ने रोक रखा है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार बनते ही एक हफ्ते में बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़िएः 7 Points में समझिए राज्यसभा में rajnath singh ने चीन को लेकर क्या कहा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.