कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर, घटाए गए कोवैक्सीन के दाम

भारत बायोटेक ने गुरुवार को राज्य सरकारों के लिए अपनी वैक्सीन की कीमत को घटाकर 400 रुपये प्रति डोज कर दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 29, 2021, 10:46 PM IST
  • कोविशील्ड और कोवैक्सीन की समान कीमतें
  • भारत बायोटेक ने घटाए दाम
कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर, घटाए गए कोवैक्सीन के दाम

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की नई लहर का प्रकोप है. हर रोज हजारों लोगों की जिंदगी ये वायरस लील रहा है. इस भयंकर संकट का समाधान अगर किसी चीज को माना जा रहा है तो वो है- वैक्सीनेशन.

इस बीच कोवैक्सीन की कीमतों को कम करके आम आदमी को राहत दी गई है ताकि वो भी वैक्सीन लगवाकर कोरोना से खुद को बचा सके.

 

भारत बायोटेक ने घटाए दाम

भारत बायोटेक ने गुरुवार को राज्य सरकारों के लिए अपनी वैक्सीन की कीमत को घटाकर 400 रुपये प्रति डोज कर दिया है.

वैक्सीन निर्माता बायोटेक कंपनी ने शुरू में राज्यों को 600 रुपये प्रति डोज और निजी अस्पतालों को 12,000 प्रति डोज़ पर कोवैक्सीन (Covaxin) की शीशियां देने की पेशकश की थी. कई लोग महंगी वैक्सीन को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे थे. हालांकि देश की कई राज्य सरकारों ने मुफ्त में वैक्सीन लगवाने की घोषणा पहले ही कर दी है.

ये भी पढ़ें-  Corona In India: महासंकट में देश, 'क्रिकेट के भगवान' ने किया महादान

कोविशील्ड और कोवैक्सीन की समान कीमतें

कोवैक्सीन की कीमत अब कोविशील्ड वैक्सीन के समान है, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा बनाया गया है. कंपनी ने राज्य सरकारों को वैक्सीन 400 रुपये में देने की पेशकश की है, जबकि निजी अस्पतालों से टीकों के लिए 600 रुपये लिए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इस बीच, वैक्सीनेशन के लिए सभी पात्र नागरिकों के लिए बुधवार से टीकाकरण अभियान के लिए शाम चार बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़