निजी एम्बुलेंस से अदालत पहुंचे थे मुख्तार अंसारी, ढाबे पर लावारिस हालत में मिली एम्बुलेंस

मुख्तार अंसारी को जिस एंबुलेंस में मोहाली की अदालत में ले जाया गया था, वह निजी एंबुलेंस निकली और पंजाब में एक ढाबे से लावारिस हालत में बरामद की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 6, 2021, 09:53 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दर्ज हुआ मामला
  • पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
 निजी एम्बुलेंस से अदालत पहुंचे थे मुख्तार अंसारी, ढाबे पर लावारिस हालत में मिली एम्बुलेंस

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डॉक्टर अलका राय के खिलाफ एंबुलेंस के फर्जी दस्‍तावेजों के संबंध में दर्ज मामले की जांच में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का नाम सामने आया है.

मामले में मुख्तार अंसारी समेत पांच लोगों का नाम शामिल करते हुए बाराबंकी जिले की पुलिस ने मऊ से एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस (यूपी 41 एटी 7171) के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन एवं बिना वैध प्रमाण-पत्र के संचालन करने के संबंध में शहर कोतवाली में डॉ. अलका राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि इस मामले की विवेचना के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी जिसमें एक टीम विवेचक निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में मऊ जिले में गई थी. दूसरी टीम नवीन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के नेतृत्व में पंजाब गई थी. निष्पक्ष जांच एवं पर्यवेक्षण के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया था.

मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मऊ गई टीम ने विवेचना के आधार पर जो जानकारी दी. उसके अनुसार श्याम संजीवनी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की डॉ अलका राय, उनके सहयोगी डॉ. शेषनाथ राय, मुख्तार अंसारी, मुजाहिद, राजनाथ यादव व अन्य का नाम इस आपराधिक षड्यंत्र में सामने आया है. इनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रसाद ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने राजनाथ यादव निवासी अहिरौली, थाना सरायलखंसी, जिला मऊ की गिरफ्तारी की है. एसपी ने बताया शेष अन्य आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही चल रही है.

यह भी पढ़िए: BJP के हर बड़े नेता ने जमीन से की शुरुआत, पढ़ें- 11 सबूत

कई राज खोलेगी एम्बुलेंस
एम्बुलेंस मामले पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राज्‍यसभा सदस्‍य और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने कहा कि लावारिस हालत में मिली एंबुलेंस कई राज खोलेगी और यह मुख्तार अंसारी के गले की फांस बनेगी. अंसारी को पंजाब में मोहाली की एक अदालत में इसी एंबुलेंस से ले जाया गया था.

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने सोमवार को बताया कि अंसारी को जिस एंबुलेंस में अदालत में ले जाया गया था, वह निजी एंबुलेंस निकली और पंजाब में एक ढाबे से लावारिस हालत में बरामद की गई है. इस एंबुलेंस की जांच के लिए एसआईटी भी गठित हो चुकी है.

प्रसाद ने बताया कि एंबुलेंस मामले में अंसारी के करीबी बाराबंकी के पांच लोगों को बुलाकर छह घंटे पूछताछ की गई और सभी से कहा गया है की उन्हें जब भी कोतवाली बुलाया जाएगा, उन्हें हाजिर होना पड़ेगा.

मुख्तार पर ड्रग्स कनेक्शन का आरोप
भाजपा सांसद बृजलाल ने सोमवार को ट्वीट किया 'मेरा अनुमान सत्य साबित हुआ. पंजाब में मुख्तार की एंबुलेंस खटारा हालत में है, इंजन-चेचिस नंबर मिटे हैं. अंदर गंदगी भरी पड़ी है. गाड़ी बदल दी गई है जो पंजाब सरकार की साजिश से ही संभव है. मुख्तार के ड्रग कनेक्शन की जांच आवश्यक है.'

इसके बाद एक और ट्वीट में बृजलाल ने कहा 'मुख्तार अंसारी की शानदार सवारी एकाएक गायब हो गई और लावारिस हालत में मिली. एंबुलेंस यूपी-41 एटी 7171 अभी बहुत राज खोलेगी और मुख्तार के गले की फांस साबित होगी. इसकी फॉरेंसिक टीम से विस्तृत जांच जरूरी है.

इधर, राजधानी लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि हाल ही में बाराबंकी में पंजीकृत मुकदमे (एंबुलेंस प्रकरण) की विवेचना में मुख्तार अंसारी का नाम प्रकाश में आया है.

वसूली के एक मामले में 31 मार्च को अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से कथित एंबुलेंस से ही मोहाली की अदालत में ले जाया गया था. दो अप्रैल को बाराबंकी में एंबुलेंस के दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया था. यह एंबुलेंस बाराबंकी जिले से ही डॉक्टर

अलका राय के नाम से पंजीकृत थी. इसके बाद सहायक राज्‍य सड़क परिवहन अधिकारी द्वारा राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

यह भी पढ़िए: Jodhpur: सुरक्षाकर्मियों को दिया चकमा, आंख में मिर्ची झोंककर जेल से फरार हुए 16 कैदी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़