नई दिल्ली: सोनिया गांधी की पेशी को कांग्रेस ने बड़ा सियासी मुद्दा बनाने के लिए सड़कों पर हंगामा और बवाल तेज कर दिया है. दिल्ली समेत पूरे देश में कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. दिल्ली में सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस के दिग्गज नेता मार्च कर रहे हैं.
कार में किसने लगाई आग?
सोनिया गांधी को ईडी ऑफिस बुलाये जाने का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने बंगलुरु स्थित ई डी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के दौरान एक सेंट्रो कार को आग लगा दी. बताया जाता है कि ये कार एक कांग्रेस कार्यकर्ता की ही है जिसमें विरोध जताने के लिये इस हरकत को अंजाम दिया. शेषाद्रि पुरम , नेहरू जंक्शन पर भी एक कार फूंकने की सूचना है जिसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ईडी एक्शन के विरोध में देशभर में कांग्रेस का सत्याग्रह
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस ने बवाल तेज कर दिया है. ईडी एक्शन के विरोध में देशभर में कांग्रेस का सत्याग्रह चल रहा है. इसी बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन ने कहा कि महिला पर अत्याचार हो रहा और ईडी इडियट बन गई है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से महाराष्ट्र राज्य के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन देखने मिला. मुंबई में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने ईडी करवाई को लेकर विरोध जताया. मुंबई के सीएसटी से ईडी दफ्तर तक यह प्रदर्शन बुलाया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 65 साल से ऊपर के जितने भी वरिष्ठ नागरिक होते हैं उनके घर पर जाकर पूछताछ करते हैं, लेकिन यहां पर तो सब चीज़ें वे तोड़ रहे हैं. वे दिखाना चाहते हैं कि वे कितने पावरफुल हैं.
They (ruling party) want to show how powerful they are. We've raised the issue of inflation in Parliament but they're not ready for discussion. We're now raising the issue of misuse of central probe agencies: Congress leader Mallikarjun Kharge on ED questioning of Sonia Gandhi pic.twitter.com/8TEVbNjQhd
— ANI (@ANI) July 21, 2022
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'हम हर मुद्दा उठाएंगे. अब तो हम मंहगाई का मुद्दा उठाए तो उसके लिए भी वे चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं. ED-CBI का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है उसके लिए भी वे तैयार नहीं हैं.'
वहीं सोनिया गांधी की ED में पेशी पर कांग्रेस सरकार पर भड़क गई है. दिल्ली सहित पूरे देश में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. गहलोत ने कहा कि ये विपक्ष को चुप कराने की साजिश है.
#WATCH Patna, Bihar | As part of nationwide protest, Congress workers, NSUI hold protest in support of Sonia Gandhi who has been summoned by ED in National Herald case pic.twitter.com/t2hKAE5fB9
— ANI (@ANI) July 21, 2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 'सोनिया गांधी वह महिला है जिनकी सास और पति देश के लिए शहीद हो गए. सरकार को इतनी शर्म नहीं आती है कि आप किसके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. ED वाले उनके घर जाकर बयान ले सकते थे, कई बार ऐसा किया गया है कि ED घर जाकर बयान लेती है.'
Delhi | Congress MPs from Parliament head to party headquarters located at 24, Akbar Road, ahead of Sonia Gandhi's appearance before ED in the National Herald case pic.twitter.com/oGJGfvEsPl
— ANI (@ANI) July 21, 2022
उन्होंने ये भी कहा कि 'सोनिया गांधी जी को जेसे बुलाया गया वो बेहतर हो सकता था. हम जानते हैं और मानते हैं कि कानून सबके लिए बराबर है. इनके शासन में कानून सबके लिए समान नहीं है. जो BJP में है उसके लिए कानून बदल जाता है. इन्होनें देश में 2 कानून बनाया है विपक्ष के लिए अलग और पक्ष के लिए अलग.'
क्या कानून से ऊपर हैं सोनिया गांधी?
सोनिया से ईडी की पूछताछ पर संसद में भी घमासान चल रहा है. दोनों सदनों में कांग्रेसी सांसदों का हंगामा देखने को मिल रहा है. संसदीय कार्यमंत्री बोले- क्या कानून से ऊपर हैं सोनिया गांधी? वहीं ईडी के एक्शन पर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान छिड़ गया है. बीजेपी ने कहा- सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं.
Delhi | Congress interim president Sonia Gandhi, accompanied by her daughter Priyanka Gandhi Vadra, leaves her residence for the ED office #NationalHeraldCase pic.twitter.com/n2KqP2ZqTm
— ANI (@ANI) July 21, 2022
विपक्ष का आरोप है कि 'राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.' विपक्ष के नेताओं ने ईडी द्वारा सोनिया गांधी को सम्मन भेजे जाने की निंदा की, मोदी सरकार के खिलाफ सामूहिक लड़ाई तेज करने का ऐलान किया.
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया ये गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 'नेशनल हेराल्ड' अखबार से जुड़े धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिये बुलाए जाने के विरोध में देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित "सत्याग्रह" को कानून और संस्थाओं के खिलाफ "दुराग्रह" करार दिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी तो परिवार की 'जेबी' संस्था हो ही चुकी है, उसके नेता भी परिवार की 'जेब' में हैं.
इसे भी पढ़ें- Live Presidential Election Results 2022: शुरू हो गई वोटों की गिनती, कौन बनेगा देश का अगला राष्ट्रपति?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.