कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 2000 के करीब

पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत सरकार व राज्य सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका है. देखते ही देखते कोरोना पॉजिटिव मामले 2000 के करीब पहुंच चुका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 2, 2020, 10:47 AM IST
    • भारत में कोरोना के कुल 1965 मामले
    • कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 50
    • महाराष्ट्र राज्य में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा
कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 2000 के करीब

नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कई कड़े कदम उठा रही है. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.

भारत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट के अनुसार महज 12 घंटे में पूरे देश से 131 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. और अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1965 हो चुकी है. कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों में से 151 लोग कोरोना की चपेट से बाहर आ चुके हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना ने 50 लोगों की जान ले ली है.

क्या है तबलीगी जमात का 'डोवल कनेक्शन'? जानिए यहां.

वहीं गुरुवार को मणिपुर से दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. राजस्थान से एक दिन में 9 नए मामले आए हैं तो महाराष्ट्र से 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 338 पहुंच चुकी है. पूरे देश में महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़