नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बाद उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस का अचानक विस्फोट हुआ है. एक दिन में इस साल सबसे अधिक केस आए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी जोर पकड़ रहा है और राज्य में बीते 24 घंटे में 3290 नए संक्रमित सामने आए हैं. इनमें अकेले 1041 संक्रमित तो राजधानी लखनऊ से ही हैं.
यूपी में डरा रहा कोरोना
यूपी में सरकार के लगातार प्रयास के बाद भी नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3290 कोरोना नए केस सामने आए हैं. संक्रमित लोगों को जिलों में अस्पतालों में भर्ती करने के साथ ही होम क्वारंटीन भी किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1041 नए संक्रमित केस सामने आने के बाद से लखनऊ जिला प्रशासन के साथ सीएमओ ऑफिस के कर्मी काफी बेचैन हैं.
प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें छह लखनऊ के हैं.लखनऊ के बाद आज प्रयागराज में 299 तथा वाराणसी में 226 नए केस सामने आए हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1,66,110 सैम्पल की जांच की गई.प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैम्पल की जांच की गई है.प्रदेश में अब सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,89,536 क्षेत्रों में 5,16,834 टीम दिवस के माध्यम से 3,16,80,095 घरों की 15,37,14,820 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.
लॉकडाउन की दहलीज पर महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. आज 49447 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 277 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृत्यु दर 1.88% है. आज से पुणे शहर में सभी मॉल और सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, खाने की दुकानें आदि बंद हैं. शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू है. जरूरी सेवाओं के लिए ट्रैवल करने की अनुमति होगी. जगह-जगह ट्रैफिक प्वाइंट बनाए गए हैं.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 नए केस और 27 लोगों की मौत हुई है. वहीं, नागपुर में 3,720 नए मामले और 47 मौतें दर्ज की गईं. इधर, पटना में 60 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 7 दिनों के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.
अगली कक्षा में प्रमोट होंगे कक्षा 8 तक के छात्र
In view of #COVID19 situation, all state board students across Maharashtra state from Class 1 to Class 8 will be promoted to next class without any exam. A decision regarding students of class 9 and 11 will soon be taken: Varsha Gaikwad, Maharashtra Minister (School Education) pic.twitter.com/Fp9KxbMwfA
— ANI (@ANI) April 3, 2021
महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि रज्य में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी राज्य बोर्ड के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा.
गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुजरात में भी कोरोना का कहर तेज है. राज्य सरकार कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा चुकी है.
दिल्ली में कोरोना का तांडव फिर शुरू
Delhi reports 3,567 fresh COVID cases, 2,904 recoveries, and 10 deaths in the last 24 hours
Active cases: 12,647
Total recoveries: 6,48,674
Death toll: 11,060 pic.twitter.com/h31S1Vomf2— ANI (@ANI) April 3, 2021
दिल्ली में कोरोना के 3567 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल सक्रिय मामले 12, 647 हो चुके हैं, कुल रिकवरी 6,48, 674 और संक्रमण दर 4.48% है. अब तक कुल 11,060 मौतें दर्ज की गई हैं. मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि लॉकडाउन के बजाय सभी का वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव का तरीका है.
ये भी पढ़ें- सचिन वाजे के गले की फांस बनी मिस्ट्री गर्ल, 7 अप्रैल तक बढ़ाई गई NIA की कस्टडी
24 घंटे में देश में 714 लोगों की कोरोना से मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 714 मौतें हुई हैं. 85.85% मौतें सिर्फ 5 राज्यों में हुई. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 481 मौतें हुईं. पंजाब में 57, छत्तीसगढ़ में 43, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 16-16 मौतें हुई हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 89,129 नए मामले सामने आए. रोजाना कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे देश भर में हाहाकार मच गया है.
7 करोड़ 44 लाख से ज्यादा लोगों को मिली वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज शाम 8 बजे तक देशभर में कुल 7,44,42,267 वैक्सीन डोज़ दी गई हैं। #COVIDVaccination
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार शाम 8 बजे तक देशभर में कुल 7,44,42,267 वैक्सीन डोज़ दी गई हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.