कोरोना मामलों में आई गिरावट, 54 दिन बाद सबसे कम दर्ज हुए आंकड़े

भारत में 54 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 1,27,510 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,81,75,044 हो गई. वहीं नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 6.62 प्रतिशत हो गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2021, 12:33 PM IST
  • संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 8.64 प्रतिशत हो गया है
  • देश में 54 दिन बाद सबसे कम 1,27,510 नए मामले
कोरोना मामलों में आई गिरावट, 54 दिन बाद सबसे कम दर्ज हुए आंकड़े

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन इस महामारी की चपेट में आने वालों का संख्या में वृद्धि देखी गई है. हालांकि, अब ताजा आई रिपोर्ट में कोरोना की चपेट में आने वालों की कमी नजर आई है.

कोरोना मामलों में आई कमी

भारत में 54 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 1,27,510 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,81,75,044 हो गई. वहीं नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 6.62 प्रतिशत हो गया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 2,795 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,31,895 हो गई. देश में 35 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं.

54 दिन बाद सबसे कम मामले

वहीं, 43 दिन बाद उपचाराधीन मामले भी 20 लाख से कम दर्ज किए गए. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 34,67,92,257 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,25,374 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. मंत्रालय ने बताया कि नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर अब 6.62 प्रतिशत है, जो लगातार आठ दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 8.64 प्रतिशत हो गई है. 

कोविड से ठीक होने का दर बढ़कर 92.09 प्रतिशत हो गया

देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी 43 दिन बाद 20 लाख से कम हो गया है. अभी 18,95,520 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 1,30,572 की गिरावट आई है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 19वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक कुल 2,59,47,629 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 92.09 प्रतिशत हो गई है.

ये भी पढ़ें- आजम खां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, जानिये अब कैसी है तबीयत?

वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत हो गई है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए. 

जानिए किस राज्य में कितने मामले

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 2,795 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 500, तमिलनाडु के 478, कर्नाटक के 411, केरल के 174, उत्तर प्रदेश के 151, पश्चिम बंगाल के 131 और पंजाब के 118 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 3,31,895 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 95,344, कर्नाटक के 29,090, दिल्ली के 24,237, तमिलनाडु के 24,232, उत्तर प्रदेश के 20,497, पश्चिम बंगाल के 15,541, पंजाब के 14,550 और छत्तीसगढ़ के 13,048 लोग थे. 

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़