Kerala Covid-19: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सरकार ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. केरल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 115 नए कोविड-19 संक्रमण सामने आए, जिससे राज्य में वायरस के कुल सक्रिय मामले 1,749 हो गए.
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर से सामने आए 142 मामलों में से केरल के 115 मामले शामिल हैं.
पिछले 24 घंटों में राज्य में वायरस से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली.
संक्रमण का पता चलने के बाद पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले, छुट्टी पाने वाले या शिफ्ट होने वालों लोगों की संख्या 112 थी. इसके साथ, इस श्रेणी के तहत अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 68,36,979 हो गई.
दुनिया में भी बढ़ रहे मामले
अमेरिका, चीन और सिंगापुर जैसे देशों में बढ़ रहे कोविड मामलों के बाद भारत में भी वृद्धि देखी गई है. मंगलवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 288 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,970 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: हरियाणा की कुंडली तक मेट्रो का विस्तार करने की योजना, यहां जानें सारी डिटेल्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.