Farmers Protest: लालकिला हिंसा का एक और आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी

26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन और ट्रैक्टर परेड की ओट में दिल्ली में हुए उपद्रव मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. बुधवार को एक और आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार किया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2021, 11:24 AM IST
  • इकबाल को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है
  • मंगलवार को आरोपी दीपसिद्धू की गिरफ्तारी हुई थी
Farmers Protest: लालकिला हिंसा का एक और आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी

नई दिल्लीः दिल्ली में लालकिला हिंसा मामले में स्पेशल सेल ने एक और आरोपी इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया है. इकबाल सिंह 50 हजार का इनामी था और 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन और ट्रैक्टर परेड की ओट में दिल्ली में हुए उपद्रव मामले में बड़ा आरोपी थी. जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल ने इकबाल को पंजाब को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. 

इसके पहले मंगलवार को सबसे बड़े आरोपी दीपसिद्धू की गिरफ्तारी हुई थी. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद से कई बड़े राजफाश होने की उम्मीद है. 

जानकारी के मुताबिक, इकबाल सिंह पर लोगों को उकसाने का आरोप है. Iqbal Singh पर आरोप है कि 26 जनवरी को लाल किले में मौजूद था और लोगों को लाल किले (Red Fort) का गेट तोड़ने और झंडा फहराने के लिए उकसा रहा था. इकबाल सिंह लुधियाना का रहने वाला है और हिंसा के वक्त फेसबुक लाइव कर रहा था.

किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान कई स्थानों पर उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी. कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच गए थे और लाल किले में घुस गए थे. आरोप है कि इकबाल सिंह ने ही लालकिले पर झंडा लगवाया था. 

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को इस मामले के मुख्य आरोपी पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को हरियाणा से गिरफ्तार किया था. स्पेशल सेल ने उसे अदालत में पेश जिसके बाद कोर्ट ने पूछताछ के लिए दीप सिद्धू को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दीप सिद्धू से पहले एक और आरोपी सुखदेव को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था. 

 

यह भी पढ़िएः सरकार के कड़े रुख के आगे झुका Twitter, 126 भड़काऊ Tweets के URL किये ब्लॉक 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़