साल 2021 में कितने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ हुआ एक्शन? सरकार ने जारी किए आंकड़े

सरकार ने बुधवार को संसद में एक आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें ये बताया गया है कि 2021 में 2,724 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2022, 11:37 PM IST
  • 2021 में 2,724 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
  • सरकार ने बुधवार को संसद में साझा की ये अहम जानकारी
साल 2021 में कितने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ हुआ एक्शन? सरकार ने जारी किए आंकड़े

नई दिल्ली: संसद में बुधवार को बताया गया कि वर्ष 2021 में अभियोजन स्वीकृति के 248 मामलों सहित 2,724 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

सीवीसी ने जारी किए ये अहम आंकड़ें
कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक लिखित जवाब में लोकसभा को बताया- केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, 2,724 मामलों में सीवीसी की सलाह पर संबंधित सक्षम प्राधिकारी द्वारा अंतिम निर्णय लिया गया और इनमें आयोग की सलाह से उल्लंघन के 55 मामले दर्ज किए गए.

55 मामलों में लिया गया अंतिम निर्णय
उन्होंने कहा- विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के अधीन संगठनों सहित संबंधित सक्षम प्राधिकारी ने उपरोक्त 55 मामलों में अंतिम निर्णय लिया है.

जितेंद्र सिंह ने बताया कि इनमें रेल मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, वस्त्र मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, उर्वरक विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, विद्युत मंत्रालय, वाणिज्य विभाग, युवा कार्यक्रम विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली सरकार, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय व गृह मंत्रालय हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)

इसे भी पढ़ें- महंगाई पर क्या कर रही है सरकार? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई सारी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़