PM Modi की सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे गुपकार के नेता

गुपकार गठबंधन की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. पीएम की सर्वदलीय बैठक में गुपकार के नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 24 जून को जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 22, 2021, 03:12 PM IST
  • गुपकार गठबंधन की बैठक में बड़ा फैसला
  • पीएम की सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे नेता
PM Modi की सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे गुपकार के नेता

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के गुपकार संगठन ने फैसला किया है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 24 जून को जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक होनी है.

  • गुपकार गठबंधन के सभी 14 नेता बैठक में जाएंगे
  • सर्वदलीय बैठक में फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती रहेंगे 
  • गुपकार गठबंधन ने केंद्र के सामने कई मांगें रखीं
  • गठबंधन की केंद्र से पाकिस्तान से बातचीत की अपील 
  • जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करने की मांग 
  • बेहतर माहौल के लिए कुछ कदम उठाए जाएं- महबूबा
  • कुछ राजनीतिक कैदियों को छोड़ा जाए- महबूबा मुफ्ती
  • हमें न्योता मिला, हम बैठक में जाएंगे- फारूक अब्दुल्ला
  • दिल्ली में 24 जून को केंद्र और गुपकार गठबंधन की बैठक
  • बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे

इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की पार्टियों, नेताओं को भी बुलाया गया है.इस महाबैठक से पहले आज श्रीनगर में गुपकार संगठन की बैठक हुई, ये मीटिंग पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई.

गुपकार नेताओं की मीटिंग के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे, मीटिंग के बाद श्रीनगर और दिल्ली में मीडिया से बात की जाएगी. हमारा एजेंडा सभी को मालूम है और वही रहेगा.

सर्वदलीय बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती ने बयान देते हुए कहा कि सरकार पाकिस्तान से भी बातचीत करे और राजनीतिक कैदियों को छोड़ा जाए.

गुपकार का 'गुणा-भाग'

क्या है गुपकार?- जम्मू-कश्मीर के 8 सियासी दलों का गठबंधन

कब बना गुपकार?- धारा 370 हटाने के बाद 4 अगस्त 2019 को

क्यों बना गुपकार?- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के खिलाफ़

गुपकार की मांग- राज्य का दर्जा, धारा 370 और 35A बहाली

गुपकार का असर- पंचायत चुनावों में खारिज, BJP सबसे बड़ा दल

क्या है गुपकार प्रस्ताव?
(4 अगस्त 2019)

- जम्मू-कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता, विशेष दर्जे के लिये संघर्ष जारी
- अनुच्छेद 370 और 35A को रद्द करना असंवैधानिक, हितों पर हमला
- राज्य को देश के संविधान में दी गई संवैधानिक गारंटी बहाल की जाए

गुपकार गठबंधन की 5 बड़ी मांग

1). अनुच्छेद 370 बहाल हो
2). राजनीतिक कैदियों को रिहा करें
3). किसी कागज पर दस्तख़त नहीं करेंगे
4). बेहतर माहौल के लिए कदम उठाएं
5). पाकिस्तान से भी बातचीत हो

इसे भी पढ़ें- भारत में मिले कोरोना के डेल्टा वेरियंट के खिलाफ वैक्सीन कम असरदारः WHO

गुपकार गठबंधन की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि पीएम की सर्वदलीय बैठक में गुपकार के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में गुपकार के नेता क्या कुछ कहते हैं इसपर सबकी निगाहें होंगी.

इसे भी पढ़ें- 30 हजार हत्याओं का आरोपी, तेहरान का 'जल्लाद' के नाम से मशहूर रईसी कैसे बना राष्ट्रपति

ट्रेंडिंग न्यूज़