कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को 2 जनवरी के दिन हार्ट अटैक आया था जिसके बाध उन्हें कोलकात के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें-Pathankot में 5वीं बरसी पर बड़ी साजिश.
बता दें कि फिलहाल दादा की हालत तो स्थिर है लेकिन हॉस्पीटल में ही एडमिट हैं. गांगुली के हेल्थ पर मिले अपडेट के अनुसार उनके आगे के उपचार के लिए दादा के परिवार के सदस्यों से डॉक्टर की टीम बात करेगी.
Medical board of 9 members will meet today at 11:30 am & discuss regarding further treatment plan for Sourav Ganguly with his family members. Doctors are keeping constant vigil on his health situation & taking appropriate measures from time to time: Woodlands Hospital, Kolkata pic.twitter.com/V4b3PTy3IY
— ANI (@ANI) January 4, 2021
दरअसल गांगुली (Sourav Ganguly) के आगे के उपचार पर 9 सदस्यों की मेडिकल बोर्ड बैठ रही है. इस बैठक में मेडिकल बोर्ड गांगुली के परिवार के सदस्यों के साथ उनके इलाज से जुड़ी चर्चा करेंगे. यह बैठक सोमवार सुबह 11.30 बजे की जाएगी.
तीन धमनियों में से एक में स्टेंट
गांगुली के हृदय की तीन धमनियों में शनिवार को अवरोध पाया गया था जिसके बाद एक धमनी में स्टेंट लगाया गया और एंजियोप्लास्टी की गई. गांगुली की कोरोनरी एंजियोग्राफी रविवार दोपहर तीन बजे के करीब की गई और अब इकोकार्डियोग्राफी सोमवार को की जाएगी.
ये भी पढ़ें-340 दिनों में कैसे बन गई Corona Vaccine? जानिए यहां.
जिम में वर्कआउट के दौरान आया था अटैक
बता दें कि 48 वर्षीय सौरव गांगुली को शनिवार सुबह जिम में वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द शुरू हुआ था जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया. जैसे ही लोगों को इसकी खबर लगी, उनके फैंस समेत क्रिकेटर्स, नेता और स्टार्स दादा के जल्द होने की कामना करते दिखें.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234