गृहमंत्री अमित शाह ने दी कोरोना वायरस को मात

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. गृहमंत्री अमित शाह का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 14, 2020, 05:20 PM IST
    • खुद गृहमंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी
    • दो अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे गृहमंत्री
गृहमंत्री अमित शाह ने दी कोरोना वायरस को मात

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. औसत 60 हजार से अधिक नये संक्रमितों का पता रोज चल रहा है. इस बीच खुश करने वाली खबर ये है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस को परास्त कर दिया है. जिस तरह वे देश की अन्य समस्याओं को मात देते हैं ठीक वैसे ही उन्होंने कोरोना संक्रमण को भी मात दी है.

खुद गृहमंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ. अमित शाह ने कहा कि डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा.

अमित शाह ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूँ.

दो अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे गृहमंत्री

क्लिक करें- राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने जीता विश्वास मत

आपको बता दें कि दो अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनकी तबीयत ठीक थी लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट करके संक्रमित होने की जानकारी दी थी.

ट्रेंडिंग न्यूज़