नई दिल्ली: भले ही चील लद्दाख की सीमा को लेकर चाहें जितनी हेकड़ी दिखा ले. लेकिन उसके होश ठिकाने लाने के लिए भारत ने भी मन बना लिया है. लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच आज गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक वीडियो ट्वीट किया है.
भारतीय सेना की ताकत का ट्रेलर देख लो चीन
वीडियो ट्वीट करते हुए गृह राज्य मंत्री ने लिखा है की लद्दाख के उत्तरी हिस्से में सीमा पर रक्षा करते सेना के जवानों का ये वीडियो शानदार है और इसे जरूर देखना चाहिए. ये भारतीय सेना के दम खम की वो तस्वीरें है, जिसे चीन देख कर घबरा उठा है.
This inspiring and breathtaking video of Indian Army (@adgpi), who are securing our borders in the northern part of Ladakh is a must watch. pic.twitter.com/1le8vltPXS
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) June 8, 2020
2 मिनट 4 सेकेंड के इस वीडियो में सेना के आसामान से लेकर जमीन तक की तैयारियों और प्रशिक्षण को दिखाया गया है यानी ये चीन गौर से देख सकता है कि आसमान से लेकर जमीं तक उसको सबक सीखने की तैयारी भारत ने कैसे कर रखी है. यहां तक कि रात में भी भारतीय सेना कैसे इस दुर्गम इलाके में अपना परचम लहराती है ये भी इस वीडियो में देख सकता है.
भारत ने चीन के इस वीडियो का जवाब दिया
इस वीडियो की टाइमिंग बहुत अहम हो जाती है क्योंकि आपको याद दिला दें की कल ही चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भी एक वीडियो ट्वीट करके कहा की चीन की सेना के जवान भारत के साथ तनान के बीच ऊंचे इलाकों के लिए रवाना हो रहे हैं.
Several thousand soldiers with a Chinese PLA Air Force airborne brigade took just a few hours to maneuver from Central China’s Hubei Province to northwestern, high-altitude region amid China-India border tensions. https://t.co/dRuaTAMIt0 pic.twitter.com/CtRJRk13IO
— Global Times (@globaltimesnews) June 7, 2020
चीन पिछले कुछ दिनों से सीमा पर अपने सैनिकों की तैयारी का वीडियो जारी कर रहा है लेकिन आज इसका जवाब भारत की तरफ से भी दिया गया है. चीन के लिए ये सीधा संदेश है कि गौर से देख लो, गुस्ताखी बहुत भारी पड़ेगी.
भारतीय सेना तैयार है, चीन के हर वार को कैसे मात दी जाएगी? कैसे चीन को दिखाया जाएगा कि अगर उसने कोई भी हिमाक़त की तो हश्र क्या होगा? ये तस्वीरें उसी जवाब की एक झांकी भर है.
इसे भी पढ़ें: चीनी सामानों का बहिष्कार करो: 10 जून से शुरू होगा बड़ा अभियान
VIDEO में आसमान में कलाबाजी करते सुखोई विमान है तो वही ड्रोन कैसे भारतीय जवानों की आंख बना हुआ है. ये भी देख जा सकता है, भारतीय सेना के जवानों के इस वीडियो को चीन की चालबाजी चरित्र का करारा जवाब माना जा रहा है. क्योंकि भारत आंख में आंख डालकर चीन के हर गुस्ताखी का जवाब दे रहा है. ऐसे में चीन को ये समझ लेना चाहिए कि उसने जब अपनी सेना के युद्धाभ्यास का वीडियो जारी कर मात्र प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश थी, तो भारत ने इस अंदाज में जवाब दिया. यानी कोई छोटी सी भी गलती उसे घुटने पर ला सकती है.
इसे भी पढ़ें: 24 घंटे में 9 आतंकियों का काम तमाम: 2020 में अब तक आतंक के कितने टॉप कमांडर ढेर?
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में भी CM योगी का बजा डंका! संक्रमण रोकने में इमरान नियाज़ी से बेहतर
इसे भी पढ़ें: रतनलाल की हत्या के मामले में 17 दंगाइयों के खिलाफ 1100 पन्ने की चार्जशीट दाखिल