China Conflict: भारत के आकाश में 'ब्रह्मोस गर्जना'

LAC पर जारी इंडो-चाइना टेंशन के बीच भारत ने सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (Bramhos) का सफल परीक्षण किया है. ब्रह्मोस पहले से भारतीय सेना के पास है. जिस ब्रह्मोस का परीक्षण किया गया है. उसकी रेंज पहले से ज्यादा है और इसे डिफेंस के क्षेत्र में मजूबत होते आत्म निर्भर भारत के बेहतरीन इंप्रेशन के तौर पर देखा जा रहा है. कहने की ज़रूरत नहीं कि चीन के लिए खबर अच्छी नहीं है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2020, 09:41 AM IST
    • भारत ने सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया
    • चीन के लिए भारत का ये सुपरसोनिक अलर्ट
    • ब्रह्मोस का नया वर्जन पूरी तरह से देश में निर्मित है
China Conflict: भारत के आकाश में 'ब्रह्मोस गर्जना'

नई दिल्ली: LAC पर माओवादी सेना के सामने डटी राष्ट्रवादी इंडियन आर्मी के हथियार और ज्यादा पैने हो रहे हैं और बेहद घातक भी. भारत ने सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण किया है. ब्रह्मोस का सफल परीक्षण डिफेंस सेक्टर में आत्म निर्भर होते भारत का ऐलान है.

भारत के आकाश में 'ब्रह्मोस गर्जना'

चीन के लिए भारत का ये सुपरसोनिक अलर्ट है. जितनी जल्दी अक्ल ठिकाने आ जाए उतना बेहतर वर्ना आवाज़ के तीन गुना रफ्तार से चीन पर कहर टूटना तय है. सिर्फ बटन दबने भर की देर है चीन के अहम ठिकाने ही नहीं बल्कि कई सीमा पार चीन के कई एयर बेस को तबाह करने में कुछ सेंकेड्स ही लगेंगे. 

ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज़ मिसाइलों मे शुमार की जाती है. युद्ध क्षेत्र में ये बेहद सटीक और असरदार है। खास बात ये है कि ब्रह्मोस का नया वर्जन पूरी तरह से देश में निर्मित है. ओडिशा के बालासोर में ब्रह्मोस का सफल परीक्षण बताता है कि भारत अब रक्षा के क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है.

दुश्मन का काल 'ब्रह्मोस'

नया ब्रह्मोस आवाज़ की गति से तीन गुना स्पीड के साथ यानि करीब 8575 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दुश्मन पर टूटता है...ब्रह्मोस अपने साथ करीब 300 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। भरोसेमंद इथना है...कि फार्मूला सेट है, फायर एंड फॉरगेट यानि दागो और भूल जाओ.

क्लिक करें- Indo China stand off: भारत का पानी चुराने की फिराक में है ड्रैगन

ब्रह्मोस की गति बेहद ज्यादा होने की वजह से ये मिसाइल दुश्मन की इलाके में भारी तबाही मचाती है. ज़ाहिर है डीआरडीओ में बना ब्रह्मोस का अपग्रेडेड वर्जन रक्षा के क्षेत्र में मजबूत होते भारत की गवाही है.

 'ब्रह्मोस' में चीन का टारगेट 'लॉक'

ब्रह्मोस मध्यम रेंज की रेमजेट सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल है. इसे सबमैरिन यानि पनडुब्बी, वॉरशिप, फाइटर जेट्स या ज़मीन से दागा जा सकता है. भारत की तीनों सेनाओं के पास ब्रह्मोस पहले से ही मौजूद है इन्हें हालिया तनाव को देखते हुए LAC पर लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक तैनात किया गया है. लेकिन ब्रह्मोस तो बस एक झांकी है, भारत के पास दुश्मन की तबाही का पूरा जखीरा है. 

इसमें वो मिसाइलें भी शामिल हैं जो पल भर में बीजिंग तक की दूरी तय कर सकती हैं. सरहद पर टेंशन के बीच भारत बेहद सधी हुई चाल चल रहा है. राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के साथ ही अपने आयुधों में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. दुश्मन अगर चालबाज़ है तो भारत के पास अजेय शूरवीर हैं और उनके घातक हथियार हैं.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़