दिल्ली: कोरोना वायरस पर हो रही चर्चा सभी देशों को प्रमुखों ने पीएम मोदी की इस पहल का जोरदार स्वागय किया और उनकी पहल की जमकर तारीफ की. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने बांग्लादेश को नागरिकों को चीन से बचाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा की. भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि पीएम मोदी को सबको साथ लाने के लिए धन्यवाद देता हूं.
इमरजेंसी फंड में भारत देगा एक करोड़ डॉलर
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सार्क देशों को एकजुट करते हुए कोविड -19 के लिए इमर्जेंसी फंड बनाने का प्रस्ताव दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत इसके लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी एक करोड़ डॉलर की मदद देगा.
कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी सबको साथ लाए- भूटान
We must prepare, act and succeed together against COVID-19: PM Modi tells SAARC leaders
Read @ANI Story | https://t.co/WGp3hEOx2r pic.twitter.com/0RTkRGB0uS
— ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2020
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि पीएम मोदी को सबको साथ लाने के लिए धन्यवाद देता हूं. कोरोना वायरस (covid-19) से निपटने के लिए सबका साथ आना जरूरी है. वहीं, नेपाल के पीएम केपी ओली ने भी इस चर्चा के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.
वायरस को फैलने से रोकना बड़ी चुनौती- श्रीलंका
President of Sri Lanka Gotabaya Rajapaksa at video conference of all SAARC member countries, over #COVID19: First, I must thank PM Narendra Modi for initiating this to share our experiences, ideas, best practices and to understand the challenges & discuss measures to be taken. pic.twitter.com/pQEppg3e8A
— ANI (@ANI) March 15, 2020
कोरोना पर सार्क देशों की चर्चा में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकना हमारी बड़ी चुनौती है. श्रीलंका वापस आने वाले लोगों को 14 दिनों की निगरानी में रखा जा रहा है.वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस से निपटने हेतु टेली-मेडिसिन के लिए एक सामान्य ढांचा तैयार करना चाहिए. सीमाओं के बंद होने से भोजन, दवाओं और बुनियादी वस्तुओं की उपलब्धता की समस्या हो जाएगी.
SAARC देशों में बजा भारत का डंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर रविवार को सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि साथ लड़ने की जरूरत है और कोरोना वायरस को परास्त करने की जरूरत है. सभी देशों ने पीएम मोदी की इस पहल पर उनका शुक्रिया किया.
ये भी पढ़ें- सार्क देशों से बोले पीएम मोदी, 'कोरोना पर हासिल करेंगे जीत'