नई दिल्ली: आज हर कोई कांग्रेस पार्टी से यही सवाल कर रहा है कि वो कैसे ये करामात, ये जुर्रत, ये हिम्मत कर पाती है कि हर मामले में उसे अपनी मजहब की दुकान खोलनी होती है. और अब तो कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा की अहम खबर पर एक बार फिर सियासत शुरू कर दी है. ऐसे में आपको कांग्रेस के चरित्र का पूरा इतिहास समझाते हैं.
कांग्रेस ने पुलवामा पर पाक को दी क्लीन चिट!
जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह की गद्दारी पर सवाल उठाते उठाते कांग्रेस ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को ही क्लीन चिट दे दी. और ये कांग्रेस की आज की आदत नहीं है कि वो आतंक के खिलाफ और देश के खिलाफ खड़ी नजर आ रही है.
पुलवामा पर पाकिस्तान को कांग्रेस की 'क्लीन चिट'?
पुलवामा हमला
- अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'पुलवामा हमले की फिर से जांच हो'
बालाकोट एयर स्ट्राइक
- नवजोत सिद्धू ने कहा, 'आतंकी मरे या सिर्फ पेड़ गिरे'
सर्जिकल स्ट्राइक
- संजय निरुपम ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक नहीं फर्जिकल स्ट्राइक थी'
26/11 मुंबई हमला
- दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मुंबई हमले में RSS का हाथ'
बाटला हाउस
- सलमान खुर्शीद ने कहा, 'आतंकियों के मरने पर सोनिया गांधी रोईं'
कांग्रेस-पाकिस्तान का महागठबंधन?
ये सवाल इस लिए उठ रहा है क्योंकि जो कांग्रेस कहती है वहीं पाकिस्तान बोलने लगती है. कांग्रेस के सैम पित्रोदा ने कहा था कि पुलवामा हमले में पूरे पाकिस्तान का हाथ नहीं है. इसपर पाकिस्तान ने उस वक्त बोला था कि पुलवामा हमला भारत ने खुद कराया है. राहुल गांधी ने सेना-सरकार से बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे तो पाक ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का दावा झूठा करार दे दिया. कांग्रेस के संजय निरुपम ने सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जीकल स्ट्राइक कह दिया था. पाकिस्तान भी कुछ ऐसी ही भाषा बोलता दिखा था. आपको बताते हैं कि पुलवामा अटैक कैसे हुआ था?
कैसे हुआ था पुलवामा हमला ?
- 14 फरवरी 2019 पुलवामा में आतंकी हमला हुआ
- पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ
- फिदायीन हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए
- आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने हमला कराया
- जांच एजेंसी NAI की चार्जशीट से बड़ा खुलासा हुआ
- आतंकी मुदस्सिर पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था
- मार्च 2019 में सुरक्षाबलों ने मुदस्सिर को मार गिराया
कांग्रेस नेताओं का 'पाकिस्तान प्रेम'
कांग्रेस नेताओं में सबसे पहले राहुल गांधी की बात बताते हैं. उन्होंने आतंकी मसूद अजहर को 'मसूद अजहर जी' कहा था. वहीं उनके चहेते नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को 'फरिश्ता' बता दिया था. दिग्विजय सिंह ने तो आतंकी हाफिज को 'हाफिज साहब' तक कह दिया था. इसके अलावा कांग्रेस नेता बी के हरिप्रसाद ने ये आरोप लगाया था कि 'पुलवामा हमला मोदी और पाकिस्तान के बीच 'मैच फिक्सिंग' है.' वहीं मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत-पाक के बीच बातचीत तभी आगे बढ़ेगी जब मोदी 'पीएम पद से हटेंगे'.
देविंदर सिंह की आतंक वाली 'कुंडली'
1. DSP देविंदर सिंह 3 आतंकियों के साथ गिरफ्तार हुआ
2. देविंदर सिंह आतंकियों को दिल्ली पहुंचाने वाला था
3. देविंदर सिंह ने 12 लाख रु. में आतंकियों से डील की थी
4. देविंदर सिंह आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया
5. DSP देविंदर सिंह श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात था
6. आतंकी अफज़ल गुरु ने देविंदर सिंह का नाम लिया था
7. देविंदर का वकील इरफान अहमद 5 बार पाकिस्तान जा चुका है
8. इरफान अहमद के जरिये देविंदर ISI के संपर्क में था
9. DSP देविंदर सिंह के घर से 3 AK 47 राइफल मिले
10. 5 ग्रेनेड के साथ ही बड़ी मात्रा में कैश और कागजात बरामद
इसे भी पढ़ें: 'देशद्रोही' देवेंद्र सिंह का क्या है कांग्रेस कनेक्शन? जानिए यहां
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी को न जाने किस बात का डर है जो देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद वो सियासत चमकाने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: देशद्रोह के संगीन मामले पर भी धर्म की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं कांग्रेसी