Narendra Singh Tomar का प्रहार, 'किसानों को गुमराह कर रहा है विपक्ष'

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस और विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 16, 2020, 04:01 PM IST
  • किसान विरोधियों पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान
  • किसानों में झूठ व भ्रम न फैलाएं- नरेंद्र सिंह तोमर
  • कांग्रेस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीखा हमला
Narendra Singh Tomar का प्रहार, 'किसानों को गुमराह कर रहा है विपक्ष'

ग्लावियर: देशभर में किसानों का आंदोलन तूल पकड़ रहा है. इस बीच भाजपा जगह-जगह किसान सम्मेलन आयोजित करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर आयोजित किसान सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है.

किसान विरोधियों को कृषि मंत्री का कड़ा संदेश

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "पीएम नरेंद्र Narendra Modi जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सदैव गांव, गरीब और किसानों को प्राथमिकता दी है. हमारे नेता, नीति और नीयत दोनों पवित्र है, आंदोलनकर्ताओं से हम लगातार बात कर रहे हैं. किसान विरोधियों से कहना चाहता हूं कि गलत तरीके से कोई पीएम नरेंद्र मोदी Narendra Modi जी की क्षवि को धूमिल करने की कोशिश करेगा, सरकार उसका उचित जवाब देना भी जानती है. आप बात करने आइये स्वागत है, लेकिन किसानों में झूठ व भ्रम न फैलाएं."

इसे भी पढ़ें- Supreme Court में किसान आंदोलन पर सुनवाई, केंद्र से कल तक मांगा जवाब

उन्होंने विपक्ष को लताड़ लगाते हुए कहा कि "जब देश के किसानों को विपक्ष द्वारा गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में मध्यप्रदेश के किसानों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के किसान हित में लिए फैसले का समर्थन किया जा रहा है. मैं आपका आत्मीय अभिनंदन करता हूं."

'बदलाव के लिए कठोर निर्णय लेने होंगे'

कृषि मंत्री ने ये भी कहा कि "भारत की जनता ने BJP को लगातार दो बार सार्वाधिक बहुमत देशहित में ऐतिहासिक फैसले और बदलाव के लिए दिया था. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी ने कहा था, कि बदलाव के लिए कठोर निर्णय लेने होंगे, आज वहीं लिये जा रहे हैं."

इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: किसानों की आड़ में PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी, देखें VIDEO

नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि "BJP का सिद्धांत देश पहले, पार्टी बाद में और स्वयं अंतिम में होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के नेतृत्व में साहसपूर्ण फैसले लिए क्योंकि भाजपा का उद्देश्य सत्ता का लालच नहीं रहा बल्कि देश और जनता का विकास रहा है."

इसके अलावा इस सभा में भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी संबोधित किया. सिंधिया ने भी किसानों के मुद्दे पर विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को कोसा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मौके पर कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री Narendra Modi जी द्वारा लागू किए गये कानून से देश का किसान सशक्त होगा, लेकिन कांग्रेस किसानों को सशक्त नहीं देखना चाहती. कांग्रेस का सिर्फ एक ही उद्देश्य रहता है कि हम न अच्छा करेंगे और न किसी को करने देंगे."

इसे भी पढ़ें- PM Modi ने किसानों को दिया 'मंत्र'! पढ़ें, 'कृषि संदेश' की 10 बड़ी बातें

सिंधिया ने ये भी कहा कि "सत्तर साल पहले हमें राजनैतिक आजादी मिली थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi जी के नेतृत्व में हमें अब आर्थिक आज़ादी मिली है. किसान सत्तर साल से पाबंदियों में जकड़े थे, जिन्हें भाजपा सरकार ने स्वतंत्र किया है. भाजपा सरकार का संकल्प है कि किसानों को सशक्त करके ही देश के विकास को गति दी जा सकती है. किसानों के हक में भाजपा ने सदैव ऐतिहासिक फैसले लिये हैं. ये तीन बिल भी उसी दिशा में मील के पत्थर साबित होंगे, अब किसान समृद्ध होंगे."

इसके अलावा उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के नेतृत्व में BJP4 सरकार ने किसानों के लिए दिल खोला है. ये बदलाव की सदी है, यदि हम बदलेंगे नहीं तो आगे कैसे बढ़ेंगे ? मोदी जी के नेतृत्व में बदलाव के साथ विकास पथ पर भारत आगे बढ़ रहा है."

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़