अब सतारा में भूकंप के झटके, इस साल रिकॉर्ड बना रहा है भूकंप

रविवार रात 9 बजकर 33 मिनट पर महाराष्ट्र के सतारा की धरती डोल उठी. यहां 3.5 मैग्नीट्यूड के हल्की तीव्रता के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सतारा में 10 किलोमीटर की गहराई में था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 20, 2020, 07:20 AM IST
    • रविवार रात 9 बजकर 33 मिनट पर महाराष्ट्र के सतारा की धरती डोल उठी
    • भूकंप का केंद्र सतारा में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
अब सतारा में भूकंप के झटके, इस साल रिकॉर्ड बना रहा है भूकंप

सताराः देश में इस साल भूकंप आने का नया रिकॉर्ड जरूर बनेगा. फरवरी से लेकर अभी तक देश भर में इतने भूकंप रिकॉर्ड किए गए हैं कि लोगों को अब हर झटके के बाद अगले झटकों के आने का इंतजार रहता है. पूर्वोत्तर, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर और अंडमान को डराने के बाद भूकंप ने रविवार को महाराष्ट्र की ओर रुख कर लिया. यहां रविवार को भूकंप के हल्की तीव्रता के झटके लगे. 

10 किमी नीचे था केंद्र
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात 9 बजकर 33 मिनट पर महाराष्ट्र के सतारा की धरती डोल उठी. यहां 3.5 मैग्नीट्यूड के हल्की तीव्रता के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सतारा में 10 किलोमीटर की गहराई में था. हल्की तीव्रता के झटके महसूस होने पर लोग कहीं समझ नहीं पाए तो कहीं घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप में कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. 

17-18 जुलाई को आए कई भूकंप
इसके पहले भूकंप 18 जुलाई व 17 जुलाई को लगातार आए थे. 17 जुलाई की सुबह से शुरू हुआ सिलसिला 18 जुलाई की सुबह तक जारी रहा. इस दौरान असम, मिजोरम और अंडमान की धरती तीन-तीन, चार-चार बार कांप गई. ये सभी भूकंप मध्यम तीव्रता के लेकिन 4 से 5 के मैग्नीट्यूड के थे. बार-बार भूकंप आने से लोग घबरा गए थे. 

पानी-पानी बिहार, हां, मैं हूं नीतीश कुमार

 

ट्रेंडिंग न्यूज़