सताराः देश में इस साल भूकंप आने का नया रिकॉर्ड जरूर बनेगा. फरवरी से लेकर अभी तक देश भर में इतने भूकंप रिकॉर्ड किए गए हैं कि लोगों को अब हर झटके के बाद अगले झटकों के आने का इंतजार रहता है. पूर्वोत्तर, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर और अंडमान को डराने के बाद भूकंप ने रविवार को महाराष्ट्र की ओर रुख कर लिया. यहां रविवार को भूकंप के हल्की तीव्रता के झटके लगे.
10 किमी नीचे था केंद्र
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात 9 बजकर 33 मिनट पर महाराष्ट्र के सतारा की धरती डोल उठी. यहां 3.5 मैग्नीट्यूड के हल्की तीव्रता के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सतारा में 10 किलोमीटर की गहराई में था. हल्की तीव्रता के झटके महसूस होने पर लोग कहीं समझ नहीं पाए तो कहीं घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप में कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 19-07-2020, 21:33:59 IST, Lat: 17.36 & Long: 73.92, Depth: 10 Km ,Location: Satara, Maharashtra
for more information https://t.co/peWAWcc69x pic.twitter.com/a1yh5IQSPQ— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) July 19, 2020
17-18 जुलाई को आए कई भूकंप
इसके पहले भूकंप 18 जुलाई व 17 जुलाई को लगातार आए थे. 17 जुलाई की सुबह से शुरू हुआ सिलसिला 18 जुलाई की सुबह तक जारी रहा. इस दौरान असम, मिजोरम और अंडमान की धरती तीन-तीन, चार-चार बार कांप गई. ये सभी भूकंप मध्यम तीव्रता के लेकिन 4 से 5 के मैग्नीट्यूड के थे. बार-बार भूकंप आने से लोग घबरा गए थे.
पानी-पानी बिहार, हां, मैं हूं नीतीश कुमार