नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को कथित शराब नीति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई. संजय सिंह को मिली जमानत को AAP ने सत्य की जीत बताया है. इस बीच दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है-आज हमारी पार्टी के नेता संजय सिंह को बेल मिली है और आज एक खुशी का माहौल है. आज प्रमाणित हो गया कि सत्य में देरी हो सकती है पर सत्य कभी पराजित नहीं होता. मैं पार्टी को शुभकामनाएं देती हूं. लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा को अपने वोट से जवाब देगी. "
आप नेताओं ने क्या कहा?
फैसले पर AAP ने कहा-यह देश में लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है और उम्मीद का क्षण है. अदालत के आदेश से ‘उजागर’ हो गया है कि आबकारी नीति घोटाले का पूरा मामला चश्मदीदों और सरकारी गवाहों से ‘जबरन’ ली गई गवाही पर आधारित है.' दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने-यह देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है और खुशी एवं उम्मीद का क्षण है. मंत्री आतिशी ने कहा कि गत दो साल से आप नेताओं को फर्जी मामले में निशाना बनाया जा रहा और गिरफ्तार किया जा रहा है.
अक्टूबर में गिरफ्तार हुए थे संजय सिंह
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. अदालत ने उन्हें सोमवार को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ईडी ने पिछले साल चार अक्टूबर को संजय सिंह को गिरफ्तार किया था.
#WATCH सुप्रीम कोर्ट द्वारा AAP सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "आज हमारी पार्टी के नेता संजय सिंह को बेल मिली है और आज एक खुशी का माहौल है...आज प्रमाणित हो गया कि सत्य में देरी हो सकती है पर सत्य कभी पराजित नहीं होता...मैं पार्टी को… pic.twitter.com/K0Hq6sP8cd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
बीजेपी ने उड़ाया 'मजाक'
इस बीच बीजेपी ने नियमित जमानत का ‘जश्न’ संजय सिंह को क्लीन चिट मिलने के रूप में मनाने को लेकर आप का मजाक उड़ाया है. बीजेपी ने सवाल किया कि क्या इस ‘तर्क’ से उसने स्वीकार कर लिया है कि जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘घोटाले’ के सरगना हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनवाला ने कहा-मामले में सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी को अब यह दावा करने का कोई अधिकार नहीं है कि उसके नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई ‘प्रतिशोध की राजनीति’ है.
यह भी पढ़ें: अमेठी-रायबरेली सीट छोड़ेगी नहीं कांग्रेस! उम्मीदवारों के ऐलान में देरी के पीछे है 'खास रणनीति'?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.