नई दिल्ली: निखिल जैन से पहले नुसरत जहां पार्क स्ट्रीट गैंगरेप के आरोपी कादर खान से प्यार करती थीं. दोनों का निकाह होते-होते रह गया. 2012 में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में एक एंग्लो इंडियन महिला के साथ गैंगरेप हुआ था. इसमें कादरखान समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था.
जब नुसरत ने रेप के आरोपी को बचाया
पुलिसिया जांच में नुसरत ने झूठ बोला था. बयान में नुसरत ने कहा था कि वो रेप कांड के बाद कभी कादरखान से नहीं मिली. गैंगरेप के आरोपी कादरखान की तलाश में पुलिस जब खाक छान रही थी, तो नुसरत और कादरमुंबई में साथ थे.
नुसरत जहां पर चार साल तक गैंगरेप के आरोपी कादरके राज को छिपाए रखने का आरोप है. 2016 में कादरखान की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर नुसरत जहां का नाम सामने आया, लेकिन कोलकाता पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
कादर खान की गर्लफ्रेंड थी नुसरत जहां
सुजैट जॉर्डन की चलती कार में गैंगरेप करने वाले पांच लोगों में से एक कादर खान था. उस वक्त कादर और नुसरत का अफेयर था. ये वही वक्त था जब नुसरत और कादर दोनों शादी करना चाहते थे और तभी ये बलात्कार कांड हो गया. सभी ये बात जानकर हैरान रह गए थे कि नुसरत जहां कादर खान की गर्लफ्रेंड थीं.
यहां आपको ये भी समझना जरूरी है कि पार्क-स्ट्रीट गैंगरेप केस नुसरत के साथ-साथ सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के लिए सिरदर्द क्यों है?
ममता ने सुजैट पर ही लगा दिए आरोप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुजैट पर ही आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि Sajano Ghotona (Meaning that incident was staged) सुजैट बलात्कार की झूठी कहानी बुन रही हैं. ममता के इस बयान पर उस वक्त बहुत बवाल हुआ.
तृणमूल कांग्रेस की नेता काकोली घोष दस्तीदार ने कहा था कि ये मामला बलात्कार का नहीं, बल्कि ऐसा मामला है जिसमें जिस्मफरोशी की डील में गड़बड़ी हो गई.
पुलिस ने रेप कांड की जांच में बरती ढिलाई
पुलिस पर भी आरोप लगा कि उसने जांच में ढिलाई बरती है. कोलकाता पुलिस कमिश्नर रंजीत पचनन्दा ने इस केस के बारे में कहा कि बलात्कार का आरोप कोलकाता पुलिस और प्रदेश सरकार की छवि खराब करने की साजिश है.
पहली बार जब सुजैट हिम्मत जुटाकर एफआईआर कराने थाने पहुंची तब वहां उस वक्त मौजूद इंस्पेक्टर हंसता है और कहता है कि कार में 5 लोगों ने रेप कैसे किया, क्या पोज था?
4 अप्रैल को इस केस से विवादों की शुरुआत होती है जब कोलकाता क्राइम ब्रांच की जॉइंट कमिश्नर दमयंती सेन को पनिशमेंट पोस्टिंग के तहत शंट करके बैरकपुर में डीआईजी ट्रैनिंग बनाकर भेज दिया जाता है.
ममता ने बंगाली फिल्म तीन कन्या पर लगाया बैन
नवंबर 2012 में ममता ने बंगाली फिल्म तीन कन्या की रिलीज से पहले बैन लगा दिया था, क्योंकि इसकी कहानी पार्क स्ट्रीट गैंगरेप स्टोरी से मिलती जुलती थी, इस फैसले पर काफी बवाल हुआ था.
2019 में जब ममता ने नुसरत को बशीरहाट से टिकट दिया तो फिर से विवाद हुआ. और इस बात पर आशंका जताई गई क्या नुसरत को बचाने वाली ममता ही थी. लोगों ने सवाल किए की चार्जशीट में नुसरत का नाम शामिल होने के कई आधार थे लेकिन ऐसा हुआ क्यों नहीं.
नुसरत ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया था कि घटना के बाद वो कादर खान से नहीं मिली थीं, जबकि पुलिस को जांच में मालूम पड़ा था कि दोनों ने मुंबई में एक कमरा बुक किया था. इसके बाद नुसरत कोलकाता लौट आई थीं और कादर खान पटना चले गए थे.
इसे भी पढ़ें- नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी का सच क्या है? पति निखिल से दूरी और एक्टर यश से नजदीकी...
इस खुलासे के बाद से ये मांग चल रही थी कि नुसरत को दोषी को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया जाए, लेकिन बंगाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस का ये फैसला विवादित था, कई सवाल उठे. अब जब नुसरत ने एक बार फिर अपनी शादी पर झूठा खेल खेला है, तो उनकी ये सच्चाई ज़ी हिन्दुस्तान आपके सामने रख रहा है.
2012 में बंगाल में ममता की सरकार थी और नुसरत जहां एक बड़ी स्टार थीं. गैंगरेप पीड़ित महिला की मौत के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया. अब टीएमसी सांसद नुसरत जहां और निखिल जैन की कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम ही नहीं ले रही. दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पकड़ा गया नुसरत का झूठ! तब शादी ‘वैध’, अब ‘अवैध’?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.