ट्रेनी अफसरों को पीएम मोदी का मंत्र, दिमाग से 'बाबू' प्रवृत्ति को हमेशा रखें दूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोबेशनरी IAS अफसरों को संबोधित किया. उन्होंने अफसरों को जनसेवा, समर्पण और आत्मीयता के साथ काम करने की शिक्षा दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय में बाबू प्रवृत्ति जनसेवा में बाधक बनती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 31, 2020, 02:44 PM IST
    • दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं पीएम मोदी
    • रूल और रोल में संतुलन रखना महत्वपूर्ण- पीएम मोदी
ट्रेनी अफसरों को पीएम मोदी का मंत्र, दिमाग से 'बाबू' प्रवृत्ति को हमेशा रखें दूर

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोबेशनरी IAS अफसरों को संबोधित किया. उन्होंने अफसरों को जनसेवा, समर्पण और आत्मीयता के साथ काम करने की शिक्षा दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय में बाबू प्रवृत्ति जनसेवा में बाधक बनती है. ये मानसिकता दिमाग में कभी न आने दें.

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं पीएम मोदी

 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने IAS अधिकरियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश जिस मोड में काम कर रहा है, उसमें आप सभी ब्यूरोक्रेट्स की भूमिका मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस की ही है. आपको ये सुनिश्चित करना है कि नागरिकों के जीवन में आपका दखल कैसे कम हो, सामान्य मानवी का सशक्तिकरण कैसे हो.

रूल और रोल में संतुलन रखना महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रूल और रोल का संतुलन जरूरी है और दिमाग में बाबू कभी मत आने दीजिए. सरकार शीर्ष से नहीं चलती है. नीतियां जिस जनता के लिए हैं, उनका समावेश बहुत जरूरी है. उन्होंने जनता के मुद्दों पर फोकस करने का मंत्र देंते हुए कहा कि जनता केवल सरकार की नीतियों की, प्रोग्राम्स की रिसीवर नहीं है, जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है. इसलिए हमें गवर्मेंट से गवर्नेंस की तरफ बढ़ने की जरूरत है.  

क्लिक करें- PM In Gujarat: पीएम मोदी ने देश की पहली सी-प्लेन सेवा का किया उद्घाटन

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. यहां पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने संबोधन में पुलवामा हमले का जिक्र किया.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़