Defence Webinar में बोले प्रधानमंत्री मोदी, भारत में बनेंगे आधुनिक हथियार

Defence Webinar में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने देश को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाने के लिए डिफेंस आइटम्स की लिस्ट बनाई है, जिनका हम स्थानीय स्तर पर उत्पादन करेंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2021, 12:09 PM IST
  • रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर भारत
  • स्थानीय इंडस्ट्रीज में तैयार होंगे आधुनिक हथियार
Defence Webinar में बोले प्रधानमंत्री मोदी, भारत में बनेंगे आधुनिक हथियार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक Defence Webinar में हिस्सा लेते हुए कहा कि हम रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रहे हैं.

हम रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार कर रहे हैं और इस दिशा में जल्द ही कुछ जरूरी कदम उठाएं जाएंगे.

भारत में होगा आधुनिक हथियारों का उत्पादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने डिफेंस से जुड़े ऐसे 100 महत्वपूर्ण डिफेंस आइटम्स की लिस्ट बनाई है, जिन्हें भारत की स्थानीय इंडस्ट्रीज में ही तैयार किया जाएगा. 

हमने इसके लिए एक समय सीमा भी तय की है ताकि हमारी स्थानीय इंडस्ट्रीज इन आइटम्स के उत्पादन की तैयारियां पूरी कर सकें.

यह भी पढ़िए:  Rajasthan: बेटे की मौत के गम में पूरे परिवार ने की आत्महत्या

वेबिनार में PM Modi की कुछ बड़ी बातें

भारत की आजादी से पहले हमारे देश में सैकड़ों ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां थीं. जिनमें बड़े पैमाने पर तैयार हुए हथियारों का विश्व युद्धों में इस्तेमाल किया गया था. 

भारत सरकार ने तेजस विमान के लिए 48 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. हमने अपने वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तेजस विमान की क्षमताओं पर भरोसा जताया है. 

भारत सरकार ने 100 महत्वपूर्ण आइटम्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें स्थानीय इंडस्ट्रीज की मदद से देश में ही तैयार किया जाएगा. 

MSMEs पर भी बोले PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Defence Webinar में MSMEs का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि MSMEs हमारे पूरे मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर के लिए रीढ़ का काम करती हैं.

वर्तमान में होने वाले बदलावों से MSMEs को और आजादी मिल रही है तथा उन्हें अपने विस्तार के लिए प्रोत्साहन भी मिल रहा है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि हमने रक्षा क्षेत्र के लिए आंवटित बजट में से एक हिस्सा स्थानीय उत्पादों की खरीद के लिए रिजर्व कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं प्राइवेट सेक्टर से आग्रह करूंगा कि वे रक्षा के क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग के अलावा design और development के क्षेत्र में भी आगे आएं. 

यह भी पढ़िए: Corona in Maharashtra: CM उद्धव का ऐलान- सभी सरकारी, धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़