राज्य सभा में बोलते हुए PM Modi के आंसू छलके, गुलाम नबी आजाद भी रो पड़े

राज्यसभा में सांसदों की विदाई भाषण के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए. गुलाम नबी आजाद समेत 4 जम्मू कश्मीर के सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा विपक्ष को परिवार की तरह माना..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 9, 2021, 12:52 PM IST
  • राज्यसभा में भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी
  • विदाई भाषण में आजाद के लिए निकले आंसू
  • राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की विदाई
राज्य सभा में बोलते हुए PM Modi के आंसू छलके, गुलाम नबी आजाद भी रो पड़े

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर राज्यसभा को संबोधित किया. कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद समेत चार सांसदों को आज सदन में विदाई दी जा रही है. इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की. गुलाम नबी आजाद की विदाई पर बोलते हुए पीएम मोदी के आंसू छलक गए. पीएम मोदी के संबोधन के बाद गुलाम नबी आजाद भी राज्य सभा में बोलते हुए रो पड़े. उन्होंने कहा-

गुजर गया वो जो छोटा सा ये फसाना था
फूल थे चमन था आशियाना था
न पूछ उजड़े नशेमन की दास्तां
चार दिन का ही था, मगर था तो आशियाना ही था..

सदन में भावुक हो गए पीएम मोदी

एक आतंकी घटना के बाद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के साथ फोन पर हुई बात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सदन में भावुक हो गए. पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने दल के साथ देश की चिंता करते हैं. PM ने बोला कि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे लेकिन देश की और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे. इसके साथ ही गुलाम नबी के साथ फोन कॉल का जिक्र कर रो पड़े. आपको पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातों से रूबरू करवाते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी. क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे.'

उन्होंने बोला कि 'श्रीमान गुलाम नबी आजाद जी, श्रीमान शमशेर सिंह जी, मीर मोहम्मद फैयाज जी, नादिर अहमद जी मैं आप चारों महानुभावों को इस सदन की शोभा बढ़ाने के लिए, आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान का धन्यवाद करता हूं.'

इसे भी पढ़ें- Big News: Deep Sidhu Arrested, लालकिला हिंसा का है आरोपी

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि 'मैं अपने अनुभवों और स्थितियों के आधार पर गुलाम नबी आजाद जी का सम्मान करता हूं. मुझे यकीन है कि उनकी दया, शांति और राष्ट्र के लिए प्रदर्शन करने का अभियान उन्हें हमेशा चलता रहेगा. वह हमेशा जो कुछ भी करता है उसके लिए मूल्य जोड़ देगा.'

नरेंद्र मोदी ने बोला कि 'गुलाम नबी जी जब मुख्यमंत्री थे, तो मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री था. हमारी बहुत गहरी निकटता रही. एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, 8 लोग उसमें मारे गए. सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया. उनके आंसू रुक नहीं रहे थे. उस समय प्रणव मुखर्जी जी रक्षा मंत्री थे. मैंने उनसे कहा कि अगर मृतक शरीरों को लाने के लिए सेना का हवाई जहाज मिल जाए तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए मैं करता हूं व्यवस्था, लेकिन गुलाम नबी जी उस रात को एयरपोर्ट पर थे, उन्होंने मुझे फोन किया और जैसे अपने परिवार के सदस्य की चिंता करें, वैसी चिंता वो कर रहे थे.'

रामदास आठवले ने भी गुलाम नबी आजाद की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नहीं लाई तो हम राज्यसभा में लाएंगे. गुलाब नबी आजाद को फिर से राज्यसभा में लाएंगे. कांग्रेस नहीं लाई तो हम राज्यसभा में लाएंगे.

इसे भी पढ़ें- PM Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वार्ता, कई मुद्दों पर चर्चा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़