पुलिस ने दिया शादी का विज्ञापन, धरा गया 20 महिलाओं का शोषण करने वाला फर्जी जज

आरोपी की पहचान विष्णु शंकर गुप्ता के रूप में हुई है. गुप्ता बहुत सारी नकदी और संपत्ति होने का दावा करके भोली-भाली पीड़ितों को लुभाता था. उसका लक्ष्य विधवाओं या तलाकशुदा महिलाओं के अलावा संपन्न महिलाएं थीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2022, 10:36 AM IST
  • यूपी में महिलाओं से ठगी करने वाला फर्जी जज गिरफ्तार
  • विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को बनाया शिकार
पुलिस ने दिया शादी का विज्ञापन, धरा गया 20 महिलाओं का शोषण करने वाला फर्जी जज

लखनऊ: यूपी के लखनऊ में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने महिलाओं का शोषण किया और कथित तौर पर जज के रूप में उनसे पैसे की ठगी की. लखनऊ पुलिस साइबर सेल ने आरोपी को फंसाने के लिए जाल बिछाया था. पुलिस ने एक वैवाहिक विज्ञापन देकर एक 'जज' से प्रस्ताव मांगा. आरोपी की पहचान विष्णु शंकर गुप्ता के रूप में हुई है. 

क्या है मामला
गुप्ता एक कानून स्नातक है और उसने एक छोटी अवधि के लिए एक अदालत में पैक्टिस की है.  जांच अधिकारी, फिरोज बदर ने कहा, "उसने तलाकशुदा या विधवाओं को निशाना बनाया. उसका सबसे बड़ा लक्ष्य एक महिला थी जिसे उसने 43.5 लाख रुपये नकद, पांच लाख रुपये के गहने और 3.3 लाख रुपये के दो एप्पल फोन दिए और उसका यौन शोषण भी किया."

कैसे फंसाता था जाल में
पुलिस अधिकारी ने कहा, "गुप्ता बहुत सारी नकदी और संपत्ति होने का दावा करके भोली-भाली पीड़ितों को लुभाता था. एक बार जब पीड़िता शादी के लिए राजी हो जाती थी तो वह यह कहकर पैसे की मांग करता था कि उसके पास जमीन के एक टुकड़े की रजिस्ट्री के लिए 20-25 लाख रुपये की कमी है."

हाल ही में हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था. विष्णु ने अब तक 15-20 महिलाओं को ठगने की बात कबूल की है. फिरोज बदर ने कहा, "उसका लक्ष्य विधवाओं या तलाकशुदा महिलाओं के अलावा संपन्न महिलाएं थीं. वह समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों के माध्यम से उनसे संपर्क करता था. अपने प्रोफाइल विवरण में, उसने एक जज के रूप में अपने व्यवसाय का उल्लेख किया था."

यह भी पढ़िए- दिल्ली आबकारी नीति केस: ईडी ने 35 ठिकानों पर मारा छापा, दिल्ली से हैदराबाद तक एक्शन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़