भोपाल: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सांची नगर देश की प्रथम सोलर सिटी बनने जा रही है. आने वाले महीनों में में देश की प्रथम सोलर सिटी के रूप में सांची का नाम जाना जाएगा.सांची विश्व धरोहर स्मारक स्थल के कारण जानी जाती है.
सांची सोलर सिटी की खास बातें
3 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा गांव नवेली में
5 मेगावाट उत्पादन होगा गुलगांव में
8 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा दोनों जगहों को मिलाकर सांची में
40 एकड़ भूमि में लगेगा ये प्लांट
5 वर्षों की जरूरत पूरी होगी सोलर एनर्जी से
75 करोड़ रुपये बताई गई है लागत
क्या बोले सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी में सौर ऊर्जा के उपयोग को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रदेश में अनेक सौर ऊर्जा परियोजनाएं संचालित हैं. सांची नगर देश की प्रथम सोलर सिटी बनने जा रही है. परियोजना के तहत विभिन्न कार्य लगभग पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने अच्छी प्रगति की है. नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों ने देश का ध्यान आकर्षित किया है. सोलर सिटी सांची मध्यप्रदेश को इस क्षेत्र में नई पहचान दिलवाएगी.
ये भी पढ़िए: चंद्रमा पर जापान का अंतरिक्ष यान दुर्घटनाग्रस्त, मून लैंडिग हुई असफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.