कुत्तों को खाना खिलाना पड़ा महंगा, महिला पर लगा 8 लाख रुपये का जुर्माना

नवी मुंबई के एक आवासीय कॉम्प्लेक्स में रहने वाली महिला को आवारा कुत्तों को खाना खिलाना बहुत महंगा पड़ा है. सोसायटी की प्रबंधन समिति ने उनपर परिसर के भीतर कुत्तों को खाना खिलाने पर भारी जुर्माना लगाया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 16, 2021, 08:40 PM IST
  • सोसायटी में खाना खिलाने पर लगा जुर्माना
  • एक अन्य व्यक्ति पर लगा है 6 लाख रुपये का जुर्माना
कुत्तों को खाना खिलाना पड़ा महंगा, महिला पर लगा 8 लाख रुपये का जुर्माना

मुंबई: नवी मुंबई के एक आवासीय कॉम्प्लेक्स में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी रिहायशी सोसायटी की प्रबंधन समिति ने परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर उन पर आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. 

सोसायटी में खाना खिलाने पर लगा जुर्माना

एनआरआई कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन समिति ने जुर्माना लगाया है. इसमें 40 से ज्यादा इमारतें हैं. मीडिया से बात करते हुए अंशु सिंह ने कहा कि आवासीय सोसाइटी ने परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर प्रतिदिन 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. 

उन्होंने कहा, “इसे गंदगी फैलाने के रूप में लगाया गया है. मुझ पर अबतक कुल आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है.” सोसायटी की प्रबंध समिति ने परिसर के अंदर कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया. 

एक अन्य व्यक्ति पर लगा है 6 लाख रुपये का जुर्माना

उन्होंने कहा कि यह चलन जुलाई 2021 में शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि कई आवारा कुत्ते परिसर में हैं. उन्होंने कहा कि एक अन्य निवासी पर छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

आवासीय कॉम्प्लेक्स की सचिव विनीता श्रीनंदन ने मीडिया को बताया कि ट्यूशन जाते समय बच्चे आवारा कुत्तों के पीछे भागते हैं और वरिष्ठ नागरिक कुत्तों के डर के कारण स्वतंत्र रूप से आ जा नहीं सकते हैं. 

उन्होंने आरोप लगाया कि आवासीय सोसाइटी ने कुत्तों के लिए एक बाड़ा बनाया है, लेकिन कुछ सदस्य अब भी इन जानवरों को खुले में खिलाते हैं. 

यह भी पढ़िए: 20 से ज्यादा औरतों से कहा- 'तुमसे शादी करूंगा', फिर झांसा देकर ठगे करोड़ों रुपये

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़